live
S M L

आज फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है नया रेट

पेट्रोल-डीजल के दाम में एक बार फिर कटौती की गई है. सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 17 पैसे और डीजल के दाम में 15 पैसे की कटौती की गई है

Updated On: Nov 12, 2018 07:40 AM IST

FP Staff

0
आज फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है नया रेट

पेट्रोल-डीजल के दाम में एक बार फिर कटौती की गई है. सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 17 पैसे और डीजल के दाम में 15 पैसे की कटौती की गई है. दिल्ली में अब पेट्रोल 77.56 रुपए प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल का रेट 72.31 रुपए प्रति लीटर चल रहा है. मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल में 17 पैसे और डीजल में 16 पैसे की गिरावट देखने को मिली है. मुंबई में पेट्रोल का रेट 83.07 रुपए प्रति लीटर है, जब कि डीजल 75.76 रुपए प्रति लीटर है.

पिछले महीने 16 तारीख के बाद से तेल के दाम में इजाफा नहीं हुआ है. हालांकि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई इस मामूली कटौती से जनता को कोई खास राहत नहीं मिली है. क्योंकि देश भर में पेट्रोल अभी भी 78 रुपए प्रति लीटर के करीब बना हुआ है. जबकि डीजल भी 72 रुपए प्रति लीटर से पार चल रहा है.

ब्रेंट क्रूड का भाव 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आया है जो बीते अप्रैल के बाद से सबसे निचले स्तर पर है. समझा जा रहा है कि इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल सस्ता हुआ है. मगर सरकारी ऑयल कंपनियां आम आदमी को इसका उतना फायदा नहीं दे रही हैं जिस अनुपात में कच्चे तेल की कीमत कम हुई है.

बता दें कि बीते कुछ महीनों में देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेहताशा वृद्धि हुई है. हालांकि केंद्र ने बीते 4 अक्टूबर को डीजल-पेट्रोल की कीमतों में 2.50 रुपए की कटौती का ऐलान किया था. इसके अलावा कई राज्यों ने भी उपभोक्ताओं को इतने ही रुपए की कमी कर राहत पहुंचाई थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi