live
S M L

11 दिनों तक बढ़ने के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम हुए कम, जानिए कहां कितनी है कीमत

पिछले हफ्ते ही अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कामतों में 6 फीसदी की गिरावट आई है. इसके अलावा रुपए में भी डॉलर के मुकाबले मजबूती देखी गई है

Updated On: Jul 16, 2018 10:28 AM IST

FP Staff

0
11 दिनों तक बढ़ने के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम हुए कम, जानिए कहां कितनी है कीमत

पेट्रोल डीजल के दामों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई. पेट्रोल की कीमतों में 11 पैसे और डीजल की कीमतों में 14 पैसे की कटौती दर्ज की गई है. इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 76.84 रुपए और डीजल की कीमत 68.47 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है.

वहीं मुंबई में पेट्रोल 79.51 रुपए और डीजल 72.65 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. बता दें पिछले 11 दिनों से दामों बढ़ोतरी के बाद अब सोमवार को पेट्रोल के दाम में गिरावट आई है. इन 11 दिनों में पेट्रोल के दामों में 1 रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है.

कहां कितने है दाम?

कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में 10 पैसे और डीजल की कीमतों में 13 पैसे की कटौती आई है. इसके बाद शहर में पेट्रोल 79.51 रुपए और डीजल 71.02 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में 12 पैसे तो डीजल में 14 पैसे की कटौती दर्ज की गई है. इसके बाद चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 79.11 रुपए और डीजल की कीमत 72. 41 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है.

क्यों गिरे दाम?

दरअसल पिछले हफ्ते ही अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में 6 फीसदी की गिरावट आई है. इसके अलावा रुपए में भी डॉलर के मुकाबले मजबूती देखी गई है. जससे तेल कंपनियों को पेट्रोल- डीजल के दाम घटाने में मजबूती मिली.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi