फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) की फाइनल ईयर की एक छात्रा ने संस्थान के डायरेक्टर भूपेंद्र कैंथोला पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. उस छात्रा ने कहा कि इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर ने उसके लिए काम करने का गंदा वातावरण बनाया है है. साथ ही उसे डराया जाता है और उसके काम में बाधाएं उत्पन्न की जाती हैं. छात्रा ने कहा कि उसके फिल्मी करियर को भी बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है. छात्रा के मुताबिक ऐसा तब से हो रहा है जब से उसने संस्थान में हो रहे यौन शोषण के खिलाफ अपनी आवाज उठाई थी. वहीं इस मामले में संस्थान के निदेशक डायरेक्टर भूपेंद्र कैंथोला ने कहा कि यह आरोप बुरे और काल्पनिक हैं.
An FTII student of 2016 batch writes letter to I&B Ministry complaining against Director of FTII Bhupendra Kainthola for 'creating a hostile work environment' for her, 'intimidating her' & 'obstructing her work in FTII' because she raised her 'voice against sexual harassment'
— ANI (@ANI) October 24, 2018
आपको बता दें कि उस छात्रा ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को 4 पन्नों की चिट्ठी लिखी है. उस चिट्ठी में शिकायत की गई है कि एफटीआईआई संस्थान में किस तरह सेयौन शोषणा का मामला तूल पकड़ रहा है. 2016 बैच की उस छात्रा ने बताया कि उसको परेशान करना तब शुरू हुआ जब उसने संस्थान के एक प्रोफेसर के खिलाफ गवाही दी थी. वह प्रोफेसर पिछले साल सितंबर महीने में तीन छात्राओं के साथ यौन शोषण करने के आरोप में फंस चुका था. इसके बाद अप्रैल 2018 में उस छात्रा ने एफटीआईआई की इंटरनल कंप्लेंट्स कमेटी (आईसीसी) में अपने एक बैचमेट पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.
It's unfortunate that she released a statement unnecessarily dragging FTII's Internal Committee into academic matter involving her.Action was taken as she was found guilty of professional misconduct by Inquiry Committee: Bhupendra Kainthola to ANI on sexual harrasment allegations
— ANI (@ANI) October 24, 2018
छात्रा ने कहा कि उसका वह सहपाठी रात को जबरन उसके होटल के कमरे में घुस आया था और उसके साथ बुरा व्यवहार कर रहा था. छात्रा ने बताया कि उस समय छात्रों का एक ग्रुप वर्कशॉप के लिए औरंगाबाद पहुंचा हुआ था. इस मामले के बाद उस ग्रुप के साथ मौजूद सीनियर प्रोफेसर को हटा दिया गया था जबकि उस छात्र को तीन महीने के लिए होस्टल से सस्पेंड कर दिया गया था और उसे थेरेपी क्लास लेने का निर्देश दिया गया था. हालांकि इस साल अगस्त में शिकायतकर्ता छात्रा को अकादमिक प्रोजेक्ट के दौरान प्रोफेशनल मिसकंडक्ट और अकादमिक अनुशान के लिए पूरे सेमेस्टर के लिए निष्कासन के साथ दंडित किया गया था. एफटीआईआई प्रशासन ने उन्हें अपनी डिप्लोमा फिल्म पर काम करने से भी रोक दिया था.
वहीं इस मामले में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के डायरेक्टर भूपेंद्र कैंथोला का कहना है कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि एफटीआईआई की इंटरनल कंप्लेंट्स कमेटी (आईसीसी) की स्टेटमेंट को अपने अकादमिक करियर के साथ जोड़ा. अगर उसने कुछ गलत किया है तो उसके खिलाफ एक्शन जरूर लिया जाएगा. वहीं छात्रा ने कहा कि जिन प्रोफेसर के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया गया था वह डायरेक्टर के काफी करीबी थे. यही वजह है कि उसे इसकी सजा दी गई है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.