live
S M L

भारत आए 60 चीनी एक्सपर्ट को देश छोड़ने का आदेश, नियमों का किया था उल्लंघन

कंपनी की तरफ से नौशेर कोहली ने जस्टिस बी पी धर्माधिकारी और सारंग कोतवाल से इसमें जल्द हस्तक्षेप करने की मांग की है

Updated On: Dec 20, 2018 08:15 PM IST

FP Staff

0
भारत आए 60 चीनी एक्सपर्ट को देश छोड़ने का आदेश, नियमों का किया था उल्लंघन

मोबाइल फोन निर्माता कंपनी का दौरान करने आए 60 चीनी एक्सपर्ट को भारत छोड़ने के लिए कहा गया है. यह कार्रवाई बिजनेस वीजा के नियमों का उल्लंघन करने के कारण की गई है. यह आदेश फॉरेन रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRRO) ने दिया है. FRRO के आदेश के खिलाफ कंपनी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती दी है.

कंपनी की तरफ से नौशेर कोहली ने जस्टिस बी पी धर्माधिकारी और सारंग कोतवाल से इसमें जल्द हस्तक्षेप करने की मांग की है. उन्होंने क्रिसमस से पहले इस पर सुनवाई करने के लिए कहा है क्योंकि उनसे (चीनी नागरिक) इस दौरान भारत छोड़ने के लिए कहा है. उनका वीजा इसके बाद भी वैलिड है, लेकिन उन्होंने इससे पहले ऐसा करने के लिए कहा है. जजों की बेंच ने इसे स्वीकार कर लिया है और इस पर सुनवाई के लिए शु्क्रवार का दिन तय किया है.

कोहली ने कहा कि चीनी एक्सपर्ट ने बिजनेस वीजा पर पैसिफिक साइबर प्लांट का दौरा किया था. ये नोटिस 60 चीनी नागरिकों को जारी किया गया है और याचिकार्ताओं को भी अब सुना जाएगा.

चीनी नागरिकों को कंपनी के जॉइंट वेंचर पार्टनर के द्वारा भेजा गया था. इसमें कुछ चीनी नागरिकों का वीजा 20 दिसंबर, कुछ का 27 दिसंबर जबकि कुछ लोगों का मई 2019 तक वीजा वैध है. ये सभी लोग 180 दिन के बिजनेस वीजा पर भारत आए हुए हैं. नोटिस के बाद एक चीनी एक्सपर्ट ने अब तक भारत छोड़ भी दिया है.

FRRO अधिकारी ने कहा कि उन्हें भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है क्योंकि उन्होंने बी-वीजा के नियमों का उल्लंघन किया था. कंपनी का मुंबई में रजिस्टर्ड ऑफिस है और मोबाइल बनाने की यूनिट दमन और सिलवस्सा में है.

(तस्वीर प्रतीकात्मक है)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi