जम्मू-कश्मीर के शोपियां इलाके से चार पुलिसकर्मियों के लापता होने की खबर सामने आ रही थी और अब उनके शव बरामद कर लिए गए हैं. सूत्रों की मानें तो पुलिसकर्मियों को आतंकियों ने अगवा कर लिया था. सुरक्षाबलों की मदद से इनकी खोज की जा रही थी. जानकारी के अनुसार लापता पुलिसकर्मियों में तीन स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) और एक पुलिसकर्मी शामिल थे. सूत्रों की मानें तो इन सभी को आतंकियों ने अगवा कर लिया था जिनमें से तीन की हत्या कर दी गई है. तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं.
Jammu & Kashmir: Three policemen who were kidnapped by terrorists in south Kashmir's Shopian, found dead pic.twitter.com/egG7h10ozy
— ANI (@ANI) September 21, 2018
Jammu & Kashmir: Three policemen who were kidnapped by terrorists in south Kashmir's Shopian, found dead. pic.twitter.com/OV9xwHrDBn
— ANI (@ANI) September 21, 2018
बता दें कि पिछले कुछ समय से आतंकी, सेना के जवानों और पुलिसकर्मियों को अपना निशाना बना रहे हैं. आतंकियों ने पिछले दिनों पुलिस कर्मियों के करीब 10 परिजनों को भी अगवा कर लिया था. हालांकि बाद में उनके छूटने की भी खबर आई थी. इससे पहले हिजबुल ने धमकी दी थी कि अगर सरकारी कर्मचारी और सुरक्षा बलों के लोग चार दिन के भीतर इस्तीफा नहीं देंगे, तो उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
आपको बता दें कि अगवा किए गए एक कॉन्सटेबल के भाई को आतंकियों ने फिलहाल छोड़ दिया है. सूत्रों की मानें तो जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार जवानों पर नौकरी छोड़ने का दबाव बना रहे हैं. हिज्बुल मुजाहिद्दीन संगठन ने कश्मीर के पुलिस वालों को एक अनोखा फरमान सुना दिया है. हिज्बुल ने कहा कि सभी कश्मीरी पुलिसवालों को 4 दिन के अंदर नोकरी छोड़नी होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.