राजधानी दिल्ली में स्थित फ्रेंच इंटरनेशनल स्कूल में अब भारतीय छात्र भी दाखिला ले सकेंगे. 1960 में स्थापित स्कूल में 47 देशों के छात्र पढ़ते हैं. फ्रांस के राजदूत एलेक्जांद्रे जिएग्लर ने इस संबंध में बुधवार को घोषणा की.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि लाइसी फ्रांसे इंटरनेशनल द देल्ही (दिल्ली फ्रेंच इंटरनेशनल स्कूल) यहां दशकों से काम कर रहा है और तब भी दिल्ली के शिक्षा क्षेत्र में इसे ज्यादा नहीं जाना जाता.
राजदूत ने कहा कि हम चाहते हैं कि यह बदले. एलएफआईडी (स्कूल) केवल एक फ्रेंच स्कूल नहीं है. इसमें असल में 47 देशों के छात्र पढ़ते हैं. लेकिन मानें या ना मानें, इसमें पिछले साल तक भारतीय छात्रों को दाखिला नहीं मिलता था. इस स्थिति में बदलाव जरूरी था.
राजदूत ने आगे कहा कि स्कूल में इस साल नामांकित 316 छात्रों में से मात्र आधे ही फ्रांसीसी हैं. बाकी के 123 छात्र दूसरे देशों के नागरिक हैं.
उन्होंने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि 25 भारतीय परिवारों ने अपने बच्चों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्कूल के रूप में एलएफआईडी को चुना है. राजदूत ने कहा कि वर्तमान में 25 प्रतिशत पाठ्यक्रम को ही अंग्रेजी में पढ़ाया जाता है जबकि बाकी फ्रेंच में है, लेकिन हम उस पर भी काम करने की योजना बना रहे हैं.
यह स्कूल एजेंसी फॉर फ्रेंच एजुकेशन अब्रॉड (एईएफई) का हिस्सा है जो 137 देशों में कार्यरत 495 शिक्षा संस्थानों का एक नेटवर्क है. नेटवर्क में करीब 3,42,000 छात्र शामिल हैं जिनमें से 60 प्रतिशत गैर फ्रांसीसी हैं.
(इनपुट भाषा से)
सिंह ने कहा, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद में मदद करता है, उसके साथ कोई क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए
अदालत ने मामले में सीबीआई के जरिए गवाहों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए 3, 4 अप्रैल की तारीख तय की.
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया जैश का आतंकी शाहनवाज कुलगाम और आकिब पुलवामा का रहने वाला है.
तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलकर उसे दो अंक देना गवारा नहीं है, क्योंकि इससे क्रिकेट महाकुंभ में इस चिर प्रतिद्वंद्वी को ही फायदा होगा
रितेश देशमुख, जॉनी लीवर और अरशद वारसी की सटीक कामिक टाईमिंग, अनिल कपूर और संजय मिश्रा निराश करते हैं