live
S M L

ओडिशा में सभी लोगों के लिए मुफ्त नेत्र चिकित्सा

इस योजना का मकसद साल 2023 तक सार्वभौमिक नेत्र स्वास्थ्य सेवा का लक्ष्य हासिल करना है

Updated On: Jan 16, 2019 04:59 PM IST

FP Staff

0
ओडिशा में सभी लोगों के लिए मुफ्त नेत्र चिकित्सा

ओडिशा सरकार ने प्रदेश में 680 करोड़ रुपए की सुनेत्र योजना की शुरुआत की है. इस योजना में राज्य के सभी नागरिकों के लिए आखों के मुफ्त इलाज का प्रावधान किया गया है. खबर है कि इस योजना के तहत राज्य के लगभग सभी नागरिकों का मुफ्त में आंखों का इलाज कराया जाएगा. राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बीते मंगलवार को इस बड़ी योजना की शुरुआत की. इस योजना का मकसद साल 2023 तक सार्वभौमिक नेत्र स्वास्थ्य सेवा का लक्ष्य हासिल करना है. सीएम नवीन पटनायक ने कहा, नई योजना सबके लिए है. इसका कोई आर्थिक आधार नहीं है. सभी आयु वर्ग के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना के जरिए आप अपनी आंखों की सुरक्षा कर सकते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi