live
S M L

सुसाइड समझकर केस बंद कर रही थी पुलिस, 4 साल की बच्ची बोली- पापा को दो लोगों ने मार डाला

बच्ची ने बताया कि हमलावरों में एक दुबला पतला शख्स था और एक मोटा. पतले शख्स ने दुपट्टे से पापा को छत पर टांग दिया

Updated On: Jan 22, 2019 05:54 PM IST

FP Staff

0
सुसाइड समझकर केस बंद कर रही थी पुलिस, 4 साल की बच्ची बोली- पापा को दो लोगों ने मार डाला

नोएडा सेक्टर 93 में शनिवार को अपने घर में फांसी लगाकर जान देने वाले शख्स के केस में नया मोड़ सामने आ गया है. पहली नजर में यह मामला सुसाइड का लग रहा था लेकिन मृतक की 4 साल की बच्ची ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक रविवार सुबह जब मृतक संतोष राघव के परिजन अंतिम संस्कार के लिए बुलंदशहर जा रहे थे तो उसकी 4 साल की बेटी ने कहा कि शनिवार को 2 लोग घर पर आए थे और उन्होंने पापा को शराब पिलाई, इसके बाद उन पर हमला कर दिया.

बच्ची ने बताया कि हमलावरों में एक दुबला पतला शख्स था और एक मोटा. पतले शख्स ने दुपट्टे से पापा को छत पर टांग दिया. यह सब देखकर बच्ची ने आंखें बंद कर लीं और डर की वजह से सो गई.

जब वह सुबह उठी तो उसने मां को पूरी बात बताई. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. पड़ोसियों का भी कहना है कि उन्होंने दो लोगों को मृतक के घर जाते देखा था.

सीनियर एसपी वैभव कृष्ण ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद केस दर्ज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व सैनिक को पीटा, BJP ने उठाया कानून व्यवस्था पर सवाल

ये भी पढ़ें: बिकनी पहनकर पहाड़ पर चढ़ने के शौक ने ली जान, बर्फ में जम गया शव

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi