live
S M L

नगालैंड: आतंकी हमले में असम रायफल्स के दो जवान शहीद, छह घायल

एनएससीएन के आतंकियों ने नगालैंड के अबोई में 40वीं असम रायफल्स के जवानों पर हमला कर दिया

Updated On: Jun 17, 2018 10:21 PM IST

FP Staff

0
नगालैंड: आतंकी हमले में असम रायफल्स के दो जवान शहीद, छह घायल

नगालैंड के मोन जिले में असम रायफल्स के दो जवान आतंकी हमले में शहीद हो गए हैं. रविवार को नगा आतंकी संगठन एनएससीएन-के के आतंकियों ने नगालैंड के मोन जिले के अबोई में 40वीं असम रायफल्स के जवानों पर हमला कर दिया. जवानों पर हमला तब किया जब वह नदी से पानी ला रहे थे.

नगा आतंकियों द्वारा छिप कर किए गए इस हमले में असम राइफल्स के दो जवान शहीद हो गए. इस हमले में छह जवान गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक जवानो पर हमला तब हुआ जब वह जिला हेडक्वार्टर से 35 किलोमीटर दूर अबोई में एक नदी से पानी ला रहे थे. तभी आतंकियों ने जवानों पर ग्रेनेड और बंदूकों से हमला कर दिया.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi