सुप्रीम कोर्ट में चार नए न्यायाधीशों की नियुक्ति हुई है. इन चार नए न्यायाधीशों के पद ग्रहण करने से सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की कुल संख्या बढ़कर 28 हो जाएगी. सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों के कुल मंजूर पद 31 हैं, जिसमें अभी भी तीन पद खाली रह गए हैं.
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों पर महज 48 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए सरकार ने शीर्ष अदालत में जस्टिस हेमंत गुप्ता, जस्टिस अजय रस्तोगी, जस्टिस एम आर शाह और जस्टिस आर सुभाष रेड्डी की नियुक्ति को अधिसूचित किया. शायद यह पहला मौका होगा जब कॉलेजियम की सिफारिश इतने कम समय में स्वीकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की नियुक्ति का आदेश पारित किया गया है.
जस्टिस गुप्ता फिलहाल मध्य प्रदेश हाईकोर्ट, जबकि जस्टिस रेड्डी गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हैं. वहीं जस्टिस शाह पटना हाईकोर्ट, जबकि जस्टिस रस्तोगी त्रिपुरा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हैं.
शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर डाले गये प्रस्ताव के अनुसार, प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने 30 अक्टूबर को इन जजों को शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की केंद्र को सिफारिश भेजी थी. कॉलेजियम में प्रधान न्यायाधीश के अलावा सुप्रीम कोर्ट के चार सबसे सीनियर जज जस्टिस मदन बी लोकूर, जस्टिस कुरियन जोसफ, जस्टिस ए के सीकरी और जस्टिस एस ए बोबडे शामिल होते हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.