अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा इन दिनों भारत के दौरे पर हैं. वो दो दिन की भारत यात्रा पर आएं हैं. इस दौरान वो तमाम कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं और लोगों से मिल रहे हैं. इसी दौरान पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की है.
इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ उपयोगी बातचीत हुई. उनसे एक बार फिर मिलना बहुत अच्छा रहा.
Had a fruitful chat with President @BarackObama Great to meet him again. pic.twitter.com/LCJKGBg0Qr
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 1, 2017
अपने यात्रा के पहले दिन बराक ओबामा ने हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी.
पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशीप समिट में भी हिस्सा लिया. यहां पर बोलते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के कामों की तारिफ की और कहा कि पेरिस जलवायु समझौते में पीएम मोदी का अहम रोल रहा.
उन्होंने यहां कहा कि बतौर राष्ट्रपति 2 बार भारत आने वाला मैं पहला अमेरिकी राष्ट्रपति रहा. मैंने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाने की परंपरा शुरू की. ओबामा ने विश्व स्तर भारत जो कर रहा है उसको भी अच्छा बताया.
आतंकवाद पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों इस समस्या का सामना कर रहे हैं. ओबामा ने आतंकवाद को लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया. साथ ही उन्होने यह भी कहा कि हथियार से किसी समस्या का समाधान नहीं निकलता.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.