जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने घाटी में मासूमों को निशाना बनाने पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में उनके मासूम परिवारवालों को निशाना बनाना ठीक नहीं है.मुफ्ती ने कहा, 'अगर हम आतंकवादियों के खिलाफ लड़ रहे हैं तो उनके परिवारवालों को इससे दूर रखा जाए. उनके साथ किसी भी तरह की हिंसा नहीं की जानी चाहिए. पुलिस ऐसा नहीं करना चाहती, लेकिन ये सारे निर्देश कहीं और से आ रहे हैं. राज्यपाल को यह साफ निर्देश देना चाहिए कि आतंकवादियों के परिवार के साथ किसी भी तरह की हिंसा ना की जाए.'
Former Jammu & Kashmir CM Mehbooba Mufti: If we’re fighting against militancy their families shouldn't be harassed. Police don’t want to do it but directions are coming from somewhere. Governor should give clear directions that families shouldn't be harassed. pic.twitter.com/VMVrbEzyn9
— ANI (@ANI) January 3, 2019
बीते शनिवार दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों को पकड़ने की कार्रवाई में उनके परिवारवालों के साथ ज्यादती की खबर आई थी. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हो रहे मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्म के चार आतंकवादी मारे गए थे. इस घटना के बाद रविवार को जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती मारे गए आतंकवादियों के परिवारवालों से मिलने पहुंचीं और कहा, अगर कोई हमलावर है तो इसमें उसकी बहन का क्या दोष है, उसके कपड़े उतारे गए हैं, मारपीट की गई , बहुत ज्यादती हुई है. मारपीट करने वाला कोई त्रिकुटानगर और भटिंडी का एसएचओ है, उन्होंने बहुत ज्यादती की है.
पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'मैं गवर्नर साहब से कहना चाहती हूं कि यदि आपका हमलावरों के साथ झगड़ा है तो उनके साथ झगड़ा कीजिए लेकिन उनके रिश्तेदारों और उसकी बहन के साथ ऐसी कार्रवाई असहनीय है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.