live
S M L

पूर्व BJP MLA की हत्या: गुजरात CID संदिग्ध BJP नेता के अमेरिका में होने के दावे की जांच में जुटी

गुजरात सीआईडी बीजेपी के पूर्व विधायक जयंती भानुशाली की हत्या मामले में संदिग्ध बीजेपी नेता छबील पटेल के ठिकाने का पता लगा रही है

Updated On: Jan 10, 2019 02:40 PM IST

Bhasha

0
पूर्व BJP MLA की हत्या: गुजरात CID संदिग्ध BJP नेता के अमेरिका में होने के दावे की जांच में जुटी

गुजरात सीआईडी बीजेपी के पूर्व विधायक जयंती भानुशाली की हत्या मामले में संदिग्ध बीजेपी नेता छबील पटेल के ठिकाने का पता लगा रही है. ऐसा पटेल के परिवार के उनके अमेरिका में रहने के दावे के बाद किया जा रहा है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सीआईडी ने अहमदाबाद हवाई अड्डा अधिकारियों से भानुशाली की हत्या के दौरान, यहां से देश से बाहर जाने वाले सभी लोगों के बारे में सूचना भी मांगी है.

चलती ट्रेन में मंगलवार को भानुशाली (53) की उस समय गोली मार कर हत्या कर दी गई थी, जब वह गुजरात में कच्छ जिले के भुज शहर से अहमदाबाद लौट रहे थे. बुधवार को कच्छ जिले में गांधीधाम रेलवे थाने में दर्ज प्राथमिकी में पटेल, उसके बेटे और एक महिला सहित चार अन्य लोगों को 'संदिग्ध' बताया गया है. छबील पटेल के बेटे सिद्धार्थ पटेल ने पूर्व में संवाददाताओं से कहा था कि उसके पिता व्यापार संबंधी कुछ काम के सिलसिले में अमेरिका में हैं. हत्या की जांच कर रही गुजरात सीआईडी-अपराध और रेलवे इस दावे की पुष्टि कर रही है.

पुलिस अधीक्षक (सीआईडी) भावना पटेल ने बताया, 'हम किसी के दावे पर आंख मूंद कर यकीन नहीं कर सकते. लोग कुछ भी दावा कर सकते हैं. हम अभी भी इस पहलू की जांच कर रहे हैं.' भावना पटेल, भानुशाली हत्या की जांच कर रहे सीआईडी की सात सदस्यीय विशेष जांच टीम (एसआईटी) का हिस्सा हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi