नन से बलात्कार के आरोपी जालंधर के पूर्व बिशप फ्रैंको मुलक्कल को 24 सितंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. इसके साथ ही उसकी जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया गया.
इससे पहले नन रेप के मामले में फ्रैंको मुलक्कल से पुलिस ने तीन दिन तक पूछताछ करने के बाद शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद उसे केरल की एक अदालत में पेश किया गया, जहां उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. सूत्रों का कहना है कि तीन दिन की पूछताछ के दौरान बिशप के खिलाफ पुलिस ने पर्याप्त सबूत जुटा लिए हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि नन बलात्कार मामले में पाया गया है कि बिशप ने अपराध किया है.
Kerala nun rape case: Former Bishop of Jalandhar, Franco Mulakkal, sent to police custody till 24 September. His bail application has been dismissed. pic.twitter.com/EDbtCyr3XN
— ANI (@ANI) September 22, 2018
इस मामले में पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि फ्रैंको यौन उत्पीड़न करने के इरादे से ही कान्वेंट आया था. 5 मई 2014 को उसने गेस्ट हाउस के कमरा नबंर 20 में नन को बंधक बनाया और नन से अप्राकृतिक रूप से यौन शोषण किया.
Franco Mulakkal came to the convent with the intention of sexually assaulting the victim. On 5 May 2014, he illegally confined her in room no. 20 of the guest house at around 10:48 pm & subjected her to unnatural sexual assault: Police in its remand report on Kerala nun rape case
— ANI (@ANI) September 22, 2018
पुलिस ने बताया कि पीड़िता को इस बारे में न बताने के लिए धमकाया भी गया. वहीं फ्रैंको ने अगले दिन 6 मई 2014 को फिर नन का रेप किया. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक साल 2014-16 के दौरान उसी कमरा नंबर में नन का 13 बार रेप और अप्राकृतिक रूप से यौन शोषण किया गया.
Accused threatened victim of dire consequences if she ever revealed the incident. He raped her on the next day (6 May '14) as well. Between 2014-2016, the victim was subjected to rape and unnatural sex for 13 times in the same room: Police in remand report on Kerala nun rape case
— ANI (@ANI) September 22, 2018
वहीं नन से बलात्कार के आरोप को लेकर बिशप को पोप फ्रांसिस ने पादरी की जिम्मेदारियों से तत्काल अस्थायी तौर पर मुक्त कर दिया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.