यूपीए सरकार अपने दस साल लंबे शासन के बावजूद सच्चर कमेटी की सिफारिशों को हूबहू लागू नहीं कर पाई. इसका अफसोस जस्टिस सच्चर को शायद मरते दम तक रहा
उन्होंने कहा कि लोया की मौत को कभी भूला नहीं जा सकेगा
कांग्रेस के साथ-साथ सात विपक्षी पार्टियों ने सीजेआई के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने के लिए पांच कारणों को आधार बना कर उपराष्ट्रपति को नोटिस दिया है
ट्विटर पर लोगों ने इस फैसले पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है
सीपीएम के जानकारों के मुताबिक, पार्टी के इतिहास में अब तक इस तरह की लॉबिंग पहले नहीं देखी गई, जैसी येचुरी और करात के बीच टकराव को लेकर देखी जा रही है
विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि, नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव पाकिस्तान में किस जगह पर हैं और वो किस हाल में हैं, इस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है. सरकार जाधव को देश वापस लाने की हर मुमकिन कोशिशों में जुटी है.
यह भी पढ़े: पाकिस्तान का दावा, रॉ के पांच और ‘जासूस’ पकड़े
मंगलवार को पाकिस्तान की एक आर्मी कोर्ट ने कथित तौर पर जासूसी का दोषी ठहराकर जाधव को मौत की सजा सुनाई थी.
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘भारत को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि कुलभाषण जाधव कहां हैं और किस हाल में हैं. सरकार जाधव को बचाने के लिए अपनी हदों से आगे जाकर प्रयास करेगी लेकिन हम इसके लिए कौन-कौन से कदम उठाएंगे, उसे सार्वजनिक नहीं कर सकते.’मंत्रालय के अनुसार, ‘हम इस अति-महत्वपूर्ण मुद्दे पर अपने उच्चायोग के जरिए पाकिस्तान के साथ संपर्क में हैं.’
जाधव को पाकिस्तान में फांसी की सजा सुनाए जाने से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है. भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि इसका असर दोनों देशों के संबंधों पर पड़ सकता है.