उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. राज्य के 13 जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. नदियों में जारी उफान से बाढ़ का पानी कई नए क्षेत्रों में प्रवेश कर रहा है. बाढ़ से सैकड़ों गांव पानी में पूरी तरह से डूब गए हैं.
बिहार की ज्यादातर नदियां मंगलवार को भी खतरे के निशान से उपर बह रही थीं. राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश से नदियों का पानी उफान पर है. दरभंगा में कमला नदी के कई तटबंध टूट गए हैं जिससे कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस आया है.
Visuals of flooding from Bihar's Darbhanga; #BiharFloods have claimed 56 lives so far; rescue ops by NDRF teams underway. pic.twitter.com/4rgAko5S46
— ANI (@ANI) August 16, 2017
Flood condition continues to worsen in Bihar #Visuals from flood affected Purnia district #BiharFloods pic.twitter.com/rej0KbP7OR
— ANI (@ANI) August 16, 2017
मुजफ्फरपुर जिले में बाढ़ की स्थिति और भयावह हो गई है. यहां बागमती परियोजना का उतरी बांध टूटने के कारण औराई प्रखंड के सोलह पंचायत के साठ गांव के दो लाख की आबादी प्रभावित हुई है. अचानक बाढ़ आने से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों मेें सड़क दो से चार फीट पानी में डूब गए हैं. लोग अपना घर-बार छोड़कर ऊंचाई और सुरक्षित जगहों पर शरण ले रहे हैं. इसके अलावा, सैकड़ों मवेशी भी बाढ़ के पानी में फंसे हुए हैं.
एनडीआरएफ की कई टीमें मोटर बोट के साथ लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में घूम-घूमकर फंसे लोगों को निकालने में जुटी हैं. अररिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सीतामढ़ी, दरभंगा और मधुबनी में बाढ़ की स्थिति गंभीर है.
NDRF teams have been rushed to Bettiah for rescue & relief ops. Hv called for 4 more NDRF teams: Principal secy, Disaster Mgmt #BiharFloods
— ANI (@ANI) August 16, 2017
#BiharFloods: Visuals from Purnia District; residents say they are facing a lot of problems as most of the houses are submerged under water. pic.twitter.com/eZPmin7gQ1
— ANI (@ANI) August 16, 2017
बाढ़ के चलते बिगड़ते हालात को देखते हुए बाहर से एनडीआरएफ की टीमों को राहत और बचाव कार्यों के लिए बुलाया जा रहा है.
#BiharFloods: Four more teams of NDRF are being airlifted from Bhatinda to Patna.
— ANI (@ANI) August 16, 2017
मधुबनी जिले में भी बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है. लगातार हो रही बारिश से स्थिति गंभीर बनी हुई है. प्रशासन ने बाढ़ और जलभराव की स्थिति को देखते हुए यहां शनिवार तक के लिए जिले के स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं.
आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के जारी आंकड़ों के मुताबिक बाढ़ के चलते बिहार में अब तक 56 लोगों की मौत हो गई है. अररिया जिले में सबसे ज्यादा 20 लोगों की मौत हुई है, जबकि पश्चिम चंपारण में 9, किशनगंज में 8, सीतामढ़ी में 5, मधेपुरा में 4, पूर्वी चंपारण, दरभंगा और मधुबनी में 3-3 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा, शिवहर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
56 deaths so far;Heavy rain in Bettiah&Motihari,relief material not air dropped due to bad weather:Principal secy,Disaster Mgmt #BiharFloods pic.twitter.com/sSvgiNJYsO
— ANI (@ANI) August 16, 2017
बिहार मेें आई विनाशकारी बाढ़ से 70 लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित हुई है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया. उन्होंने अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग कर बाढ़ से निपटने के उपायों पर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए.
उत्तर बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए।https://t.co/CWWSqelIpi pic.twitter.com/uwg3qw44LB
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 16, 2017
पूर्णिया प्रमंडल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर, अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए।https://t.co/YX4UTvlu8S pic.twitter.com/z0ycU4ivVP
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 15, 2017
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लगभग 1 लाख 65 हजार लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. इन क्षेत्रों में 343 राहत शिविर खोले गए हैं, जिसमें लगभग 85 हजार लोग शरण लिए हुए हैं. इन सभी के लिए भोजन आदि की व्यवस्था की जा रही है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को राहत और बचाव कार्य में लगाया गया है.
Teams of NDRF,SDRF & Army working on war footing. We'll conduct aerial survey of Valmiki Nagar,West Champaran: Bihar Deputy CM #BiharFloods pic.twitter.com/hNpyYTLC3k
— ANI (@ANI) August 16, 2017
बारिश और बाढ़ के चलते कई रेल, स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे पर यातायात प्रभावित है या बंद हो गया है. अररिया से पूर्णिया नेशनल हाइवे बंद है. 70 किलोमीटर लंबे इस सड़क मार्ग पर हाइवे कई जगह टूट गया है. पूर्णिया से किशनगंज हाइवे भी बंद है. 65 किलोमीटर लंबे इस हाइवे पर आवागमन पूरी तरह से ठप पड़ गया है.
बाढ़ से सहरसा जिले के दर्जनो गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. पानी में डूबे इन गांवों से लोग नाव के जरिए उंचे स्थानों पर जा रहे हैं. पूर्णिया जिले में भी बाढ़ से मुख्य सड़कें टूट गई है और आना-जाना बंद पड़ गया है है. अररिया से पूर्णिया एक्सप्रेस-वे बंद है. पूर्णिया से किशनगंज एक्सप्रेस-वे भी बंद है.
पश्चिमी चंपारण में दो रिंग बांध टूटने से बेतिया में भारी तबाही आई है. जिले का राजधानी पटना से सड़क संपर्क कट गया है. मुजफ्फरपुर से बेतिया की ओर जाने वाले सड़क पर आवाजाही बंद है. पानी भर जाने की वजह से मुजफ्फरपुर से गोरखपुर जाने वाली सभी ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है. रेल ट्रैक नीचे से 5-6 जगहों पर बह चुकी है. बारिश के चलते इन्हें दुरुस्त करने के काम में रूकावट आ रही है.
उत्तर बिहार और बंगाल में बाढ़ के चलते किशनगंज-सिलीगुड़ी-रेल मार्ग ठप हो गया है. इससे पूर्वोत्तर के आठ राज्यों का बाकी भारत से रेल संपर्क टूट गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.