बेंगलुरु के राजाजी के एक मेडिकल कॉलेज के पांच सीनियर छात्रों को रैगिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उनपर एक दलित फ्रेशर स्टूडेंट के रैगिंग का आरोप लगा है. घटना क्रिसमस से एक दिन पहले की है.
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित छात्र ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में इन पांच छात्रों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया.
अपनी शिकायत में पीड़ित स्टूडेंट ने बताया था कि ये घटना क्रिसमस के एक दिन पहले की है. उस दिन ये पांचों छात्र अचानक उसके कमरे में घुस आए और उसे गालियां देने लेगे. यहां तक कि उनमें से एक ने उसे थप्पड़ भी मारा.
इसके बाद वो सभी उसे घसीटते हुए छत पर ले गए, जहां देर रात वो उसे तंग करते रहे.
पुलिस ने बताया है कि घटना के वक्त सभी सीनियर नशे में धुत थे.
पांचों पर एससी/एसटी प्रिवेंशन ऑफ एट्रोसिटीज एक्ट और कर्नाटक एजुकेशन एक्ट-1983 की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
बता दें कि कर्नाटक एजुकेशन एक्ट-1983 के अनुसार, अगर कोई छात्र अपने जूनियर का रैगिंग करने का दोषी है, तो उसे एक साल तक की सजा हो सकती है. इसके अलावा इसमें ऐसे आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने का प्रावधान भी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.