live
S M L

बेंगलुरु: मेडिकल कॉलेज के 5 छात्र गिरफ्तार, दलित जूनियर के रैगिंग का आरोप

पीड़ित छात्र ने बताया कि ये पांचों छात्र अचानक उसके कमरे में घुस आए और उसे गालियां देने लेगे. यहां तक कि उनमें से एक ने उसे थप्पड़ भी मारा

Updated On: Dec 29, 2018 11:34 AM IST

FP Staff

0
बेंगलुरु: मेडिकल कॉलेज के 5 छात्र गिरफ्तार, दलित जूनियर के रैगिंग का आरोप

बेंगलुरु के राजाजी के एक मेडिकल कॉलेज के पांच सीनियर छात्रों को रैगिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उनपर एक दलित फ्रेशर स्टूडेंट के रैगिंग का आरोप लगा है. घटना क्रिसमस से एक दिन पहले की है.

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित छात्र ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में इन पांच छात्रों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया.

अपनी शिकायत में पीड़ित स्टूडेंट ने बताया था कि ये घटना क्रिसमस के एक दिन पहले की है. उस दिन ये पांचों छात्र अचानक उसके कमरे में घुस आए और उसे गालियां देने लेगे. यहां तक कि उनमें से एक ने उसे थप्पड़ भी मारा.

इसके बाद वो सभी उसे घसीटते हुए छत पर ले गए, जहां देर रात वो उसे तंग करते रहे.

पुलिस ने बताया है कि घटना के वक्त सभी सीनियर नशे में धुत थे.

पांचों पर एससी/एसटी प्रिवेंशन ऑफ एट्रोसिटीज एक्ट और कर्नाटक एजुकेशन एक्ट-1983 की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

बता दें कि कर्नाटक एजुकेशन एक्ट-1983 के अनुसार, अगर कोई छात्र अपने जूनियर का रैगिंग करने का दोषी है, तो उसे एक साल तक की सजा हो सकती है. इसके अलावा इसमें ऐसे आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने का प्रावधान भी है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi