live
S M L

एसबीआई के पांच सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक का एसबीआई में विलय

विलय से स्टेट बैंक दुनिया के 50 बड़े बैंकों में शामिल हो गया है

Updated On: Apr 01, 2017 10:10 PM IST

Bhasha

0
एसबीआई के पांच सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक का एसबीआई में विलय

स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर सहित भारतीय स्टेट बैंक के पांच सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक का शनिवार को देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक में विलय हो गया.
इसके साथ ही स्टेट बैंक दुनिया के 50 बड़े बैंकों में शामिल हो गया है. स्टेट बैंक ने प्रेस रीलीज में कहा कि स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला और स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर और भारतीय महिला बैंक का एक अप्रैल को भारतीय स्टेट बैंक में विलय हो गया है.
इस विलय के साथ भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारकों की कुल संख्या 37 करोड़ और उसकी शाखाओं का नेटवर्क 24,000 के आंकड़े को छू जाएगा. देशभर में उसके 59,000 एटीएम होंगे.
विलय के बाद बैंक की जमा राशि 26 लाख करोड़ रुपए से अधिक और कर्ज पर दी गई राशि 18.50 लाख करोड़ रुपए होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi