रेलवे ने मुंबईकरों को क्रिसमस और नए साल का तोहफा दिया है. मुंबई की लाइफलाइन मानी जाने वाली लोकल ट्रेनों के बेड़े में सोमवार से एसी ट्रेन भी जुड़ गई है.
सोमवार को महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री विनोद तावड़े समेत अन्य लोगों ने बोरिवली स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर एसी लोकल ट्रेन को रवाना किया. देश की पहली एसी लोकल बोरिवली से चर्चगेट के बीच चलेगी. इस खास मौके पर बोरिवली स्टेशन पर काफी भीड़ थी.
Mumbaikars get another new year cheer with comfortable commute in the city. Thanks to the efforts of @narendramodi ji, @PiyushGoyal & @RailMinIndia, flagged off 1st AC Local on its maiden run from Borivali with MP @KiritSomaiya ji, MP @iGopalShetty ji & other dignitaries. pic.twitter.com/anvXuG2v6U
— Vinod Tawde (@TawdeVinod) December 25, 2017
Mumbai: First air conditioned local train of India flagged off from Borivali station by Maharashtra minister Vinod Tawde & other dignitaries pic.twitter.com/LPzJ48wsq2
— ANI (@ANI) December 25, 2017
इस एसी लोकल ट्रेन को हफ्ते में 4 दिन रोजाना अप में 6 और डाउन में 6 सर्विस चलाई जाएगी. इन 12 राउंड में से 8 राउंड चर्चगेट से विरार और 3 राउंड चर्चगेट से अंधेरी के बीच रहेंगे. हफ्ते में 2 दिन शनिवार और रविवार को इस ट्रेन की सेवाएं बंद रहेगी.
12 डिब्बों वाली इस लोकल का किराया सामान्य लोकल ट्रेन के फर्स्ट क्लास के किराए से थोड़ा अधिक है. मुंबईकरों को बीते करीब 5 साल से इस एसी लोकल ट्रेन का इंतजार था. इस एसी लोकल में कई सुविधाएं दी गई हैं. इसे यात्रियों के लिहाज से आरामदायक बनाया गया है. इसमें एक साथ 6 हजार के लगभग यात्री सफर कर सकते हैं.
रेलवे ने पिछले दिनों इसका सफल परीक्षण किया था जिसके बाद इसे चलाने की हरी झंडी दी गई थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.