उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में गैंगरेप का शिकार बनी 28 वर्षीय महिला के आत्महत्या करने के बाद अब इस घटना के मुख्य आरोपी अमित ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस को आरोपी का शव शनिवार को उसी के घर पर एक आयरन रॉड से लटकता हुआ मिला. पुलिस ने अमित के घर से मिला सुसाइड नोट जांच के लिए भेज दिया है.
A temple in Hamirpur was purified with ‘Gangajal’ &statues of deities were sent to Allahabad for purification after Manisha Anuragi, a BJP MLA visited the temple on July 12. The MLA says,"It's an insult to women if such things have happend. These are deeds of half-witted people." pic.twitter.com/hO3pUQgZGl
— ANI UP (@ANINewsUP) July 30, 2018
इसके बाद रविवार को आरोपी अमित के बड़े भाई तारा चंद ने पीड़िता के पति और तीन देवरों के खिलाफ आईपीसी धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत जसराना पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. हालांकि अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
दो पुलिस अधिकारी सस्पेंड
वहीं दूसरी तरह एसपी सचिंद्र पटेल ने मामले की जांच कर रहे जसराना पुलिस स्टेशन के एसएचओ मुनीश चंद्र और इंस्पेक्टर सोमपाल सिंह को संस्पेंड कर दिया है. मामले को लेकर लापरवाही बरतने के आरोप में उन पर ये कार्रवाई की गई है. इसेक साथ ही पुसिल गैंगरेप के अन्य दो आरोपी अनिल और उसके छोटे भाई जितेंद्र को भी ढूंढने में लगी हुई है.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक आरोपी के बड़े भाई तारा चंद के हवाले से सर्कल ऑफिसर प्रेम प्रकाश यादव ने बताया कि शनिवार को तारा चंद को अमित का शव आइरन रॉड से लटकता हुआ मिला. इसके साथ ही पुलिस को अमित के घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें अन्य दो आरोपियों अनिल और जीतेंद्र को बेगुनाह बताया गया है.
"Till today no women had entered the temple. When Manisha Anuragi entered the temple I was not there otherwise I would not have allowed her to enter,"Priest of the temple in Hamirpur where BJP MLA Manisha Anuragi had visited. pic.twitter.com/R43AYb0adk
— ANI UP (@ANINewsUP) July 30, 2018
क्या है पूरा मामला
जसराना में 16 जून को 28 वर्षीय महिला के साथ 3 लोगों ने गैंगरेप किया. इसके बाद उसकी अश्लिल फोटो खींचकर उन्हें वायरल करने की धमकी देते रहे और रुपए की डिमांड करने लगे. रुपए न देने पर आरोपियों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरे वायरल कर दी. इसके बाद महिला के पति ने इन तीन लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
घटना के एक महीने बाद यानी 16 जुलाई को मुकदमा दर्ज हुआ और 23 जुलाई को गैंगरेप की धारा जोड़ी गई. इसके बाद पीड़िता को कोर्ट में अपना देने के लिए शुक्रवार को पेश होना था लेकिन इससे पहले ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पीड़िता के आत्महत्या करने के बाद अब इस मामले में मुख्य आरोपी के भी आत्महत्या करने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.