दिल्ली में अब तक 3 जगहों पर आग लग चुकी है. सबसे भीषण आग बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में लगी है. यह आग एक पटाखा फैक्ट्री में लगी है. इस आग में 17 लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल इस आग पर काबू पा लिया गया है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के बवाना में दूसरी आग प्लास्टिक के गोदाम में लगी है.
#SpotVisuals Seventeen killed in a fire which broke out at a plastic godown in Bawana Industrial Area #Delhi pic.twitter.com/GBDRjacBg1
— ANI (@ANI) January 20, 2018
नॉर्थ दिल्ली की मेयर प्रीति अग्रवाल ने बताया 'हमें करीब 9 बजे इस घटना के बारे में जानकारी मिली और हम तुरंत मौका-ए-वारदात के लिए रवाना हो गए. अभी आग पर काबू पा लिया गया है.'
I received information about the incident on phone at around 9 pm & we immediately rushed to the spot. Situation is under control now: North #Delhi Mayor Preety Aggarwal pic.twitter.com/QqeLqtgNtP
— ANI (@ANI) January 20, 2018
न्यूज एंजेसी से बात करते हुए फायर ऑफिसर ने कहा 'अब आग पर काबू पा लिया गया है. आग दोपहर करीब 3:30 बजे लगी थी और करीब 7 बजे आग पर नियंत्रण पा लिया गया है.'
The fire is under control now. The fire had broken out around 3.30 pm and was contained around 7. We have contained the fire on the second floor.: Fire Officer pic.twitter.com/A3FFUsxCeq
— ANI (@ANI) January 20, 2018
फायर ऑफिस ने बताया 'हमें दोपहर 3:35 बजे जानकारी मिली कि बवाना में E-41 में आग लग गई है. हम तुरंत मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए.'
We had received a call at 3.35 that a fire had broken out on the second floor of E-41 in Bawana. We had immediately sprung to action: Fire Officer
— ANI (@ANI) January 20, 2018
अभी आग लगने के कारण का पता नहीं लग पाया है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. एक व्यक्ति इस आग में घायल भी हो गया है. आग इतनी भयानक थी कि फैक्ट्री से लोग बाहर निकल ही नहीं सके. जान बचाने के लिए कर्मचारी तीसरी मंजिल से कूद गए.
दिल्ली अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग सबसे पहले बेसमेंट में लगी. यहां से वह फैक्ट्री के अन्य हिस्सों में फैल गई. अधिकारियों के अनुसार, आग और दम घुटने की वजह से लोगों की जान गई.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है.
V sad to hear abt large no of casualties. Keeping a close watch on rescue operations https://t.co/yHwQAH0bKi
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 20, 2018
अशोक गहलोत ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया 'दिल्ली के बवाना में लगी आग में हुई मौतों के बारे में सुनकर स्तब्ध रह गया. दुखद परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं जिन्होंने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है.'
Saddened to hear about the death of many people due to fire in #Delhi's #Bawana Industrial Area. My condolences to the grieving families who lost their loved ones in this unfortunate incident....may the injured recover soon. https://t.co/ZbJfr5WmH3
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 20, 2018
आलोक कुमार ने कहा, ‘फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है. यदि निर्णय आशानुरूप नहीं आता है तो संसद द्वारा कानून बनाकर समस्या का समाधान निकाला जाएगा.'
यशवंत सिन्हा के राजनीति से संन्यास लेने के बाद अटकलें थीं कि शत्रुघ्न सिन्हा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं
कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं जिनके नतीजे 15 को आएंगे
पीएनबी की योजना दुनिया के अन्य देशों की अदालतों में भी गुहार लगाने की है
रायबरेली दौरे पर गए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली के दौरान शॉर्ट-सर्किट की वजह से मंच के पास आग लग गई. हालांकि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया