मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स स्थित एक ऊंची बिल्डिंग में रविवार तड़के आग लग गई. इस हादसे में 1 बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. जबकि 19 अन्य लोग घायल हो गए. घायलों में से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
एनडीटीवी के अनुसार यह आग रविवार सुबह लगभग ढाई बजे 18 मंजिला सम्राट अशोक बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर लगी.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट की वजह से तीसरे फ्लोर पर लगी जो जल्दी ही वायरिंग के माध्यम से टॉप फ्लोर तक जा पहुंची. आग और धुएं की वजह से बिल्डिंग के अंदर 96 लोग अपने फ्लैट में फंस गए थे.
उन्होंने बताया कि वहां पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने फंसे 50 लोगों को बिल्डिंग से रेस्क्यू किया. इसके अलावा अंदर फंसे 4 अन्य लोगों को विशेष उपकरणों की सहायता से बाहर निकाला गया.
बचाए गए लोगों को पास के अस्पताल ले जाया गया. यहां 70 साल की बुजुर्ग महिला लक्ष्मीबाई कोली की इलाज के दौरान मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि 77 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि 19 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं.
उन्होंने बताया कि भाटिया अस्पताल में भर्ती कराए गए दो लोगों की हालत गंभीर है.
फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 6 बजे आग पर काबू पाया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.