live
S M L

वित्त मंत्रालय ने EPF पर 8.65% ब्याज को मंजूरी दी: श्रम मंत्री

वित्त मंत्रालय ने 8.65 प्रतिशत ब्याज को मंजूरी दे दी है.

Updated On: Apr 20, 2017 03:26 PM IST

Bhasha

0
वित्त मंत्रालय ने EPF पर 8.65% ब्याज को मंजूरी दी: श्रम मंत्री

श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि वित्त मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर 2016-17 के लिए 8.65 प्रतिशत ब्याज को मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के बाद ईपीएफओ यह ब्याज अपने चार करोड़ अंशधारकों के खातों में डाल सकेगा.

मंत्री ने कहा, वित्त मंत्रालय ने 8.65 प्रतिशत ब्याज को मंजूरी दे दी है. अब इस बारे में सूचना आएगी. औपचारिक चर्चा पूरी हो गई है. उन्होंने आगे कहा, हम जल्दी ही अधिसूचना जारी करेंगे और चार करोड़ अंशधारकों के भविष्य निधि खाते में ब्याज डालेंगे. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के न्यासियों ने पिछले साल दिसंबर में ईपीएफ पर 8.65 प्रतिशत ब्याज की मंजूरी दी थी.

वित्त मंत्रालय, श्रम मंत्रालय से ईपीएफ ब्याज दर में कटौती और इसे पीपीएफ जैसी लघु बचत जमा योजना के समरूप करने के लिये जोर दे रहा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi