जनता दरबार में सीएम त्रिवेंद्र रावत ने जिस महिला शिक्षक को सस्पेंड किया, उसने अपनी आपबीती सुनाई है. उसने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि जब एक भरी सभा में राज्य के मुख्यमंत्री एक महिला को 'इसे' कहकर बुला सकते हैं तो मैं उसका जवाव क्यों नहीं दे सकती.
#WATCH Uttara Pant Bahuguna, the teacher who was suspended by #Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat after she argued with him yesterday over her transfer, breaks down while talking about the incident. pic.twitter.com/mex8Z4ofLl
— ANI (@ANI) June 29, 2018
महिला ने आरोप लगाते हुए कहा, मैं अपना काम ईमानदारी के साथ अनुशासन में रहकर कर रही थी. मैं भ्रष्टाचार से परेशान आ चुकी थी. कोई भी अधिकारी मेरी नहीं सुन रहा था. इस कारण से मैं सीएम के जनता दरबार में इस तरह से बोली.
उत्तरा पंत बहुगुणा ने वीडियो में रावत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार है. इस सरकार में जो भी व्यक्ति ईमानदारी से काम करता है सिर्फ उसके ऊपर ही गाज गिरती है. वो कहती हैं कि अधिकारी 'चोर' हैं और इसलिए उन्होंने जनता दरबार में अधिकारियों को चोर कहा था.
मालूम हो कि एक महिला शिक्षिका उत्तरा पंत पिछले 20 साल से उत्तरकाशी के एक प्राइमरी स्कूल में तैनात हैं और लंबे समय से अपने ट्रांसफर की मांग कर रही हैं लेकिन अब तक उनका ट्रांसफर नहीं हुआ. इस पर गुस्सा होकर महिला शिक्षिका ने अपना सारा गुस्सा सीएम रावत और जनता दरबार में मौजूद अधिकारियों पर निकाल दिया.
वहां मौजूद अधिकारी कुछ समझ पाते इससे पहले ही महिला ने सीएम रावत को खूब खरी-खोटी सुना दी. महिला के अचानक शोर मचाने से वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. महिला के अनुसार वह एक विधवा है और उसके बच्चे देहरादून में रहते हैं. वह पिछले 20 साल से एक ही स्कूल में पढ़ा रही हैं और कई दिनों से अपने ट्रांसफर के लिए अफसरों के ऑफिसों के चक्कर काट रही हैं लेकिन उसकी कोई नहीं सुन रहा है.
इसके बाद वहां मौजूद सीएम ने महिला को पुलिस अधिकारियों से महिला को गिरफ्तार करने और शिक्षा विभाग को महिला को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया था. जिसके बाद राज्य के पूर्व सीएम हरीश रावत महिला के समर्थन में उतर आए थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.