live
S M L

गुजरात: नाबालिग बेटी का रेप करने के आरोप में पिता गिरफ्तार

घटना के वक्त पीड़िता की मां घर पर नहीं थी. रेप के बाद पिता ने बेटी को डराया कि वो इस घटना के बारे में किसी को न बताए

Updated On: Nov 11, 2018 05:39 PM IST

FP Staff

0
गुजरात: नाबालिग बेटी का रेप करने के आरोप में पिता गिरफ्तार

गुजरात के सूरत में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उसकी बेटी ने पुलिस के पास शिकायत की थी कि चार साल पहले उसने उसका रेप किया था. पीड़िता ने अपने मामा से अपनी आपबीती सुनाई. इसके बाद शनिवार को केस दर्ज किया गया. आरोपी एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर है और उसे शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया.

अमरोली पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर सीआर देसाई के मुताबिक 15 साल की पीड़िता ने बताया कि चार साल पहले उसके पिता ने उसका रेप किया था. घटना के वक्त पीड़िता की मां घर पर नहीं थी. रेप के बाद पिता ने उसे डराया और धमकी दी कि वो इसके बारे में किसी को न बताए. पीड़िता के मां की मौत एक सड़क हादसे में घायल होने के बाद हो गई थी.

न्यूज18 के मुताबिक लड़की अपने मामा के घर गई थी. इसके बाद उसने अपने घर वापस जाने से मना कर दिया. जब उसके मामा ने उससे कारण पूछा तो बताया कि आरोपी ने चार साल पहले उसका रेप किया था.

फिर मामा ने थाने जाकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई. 41 साल के आरोपी को आईपीसी की कई धाराएं लगाई गई हैं. और उसे शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें:

पोंजी भ्रष्टाचार मामले में कर्नाटक के पूर्व मंत्री और खनन कारोबारी जनार्दन रेड्डी गिरफ्तार

अगर अब सड़कों पर थूकते हुए मिले तो सफाई करने के लिए भी तैयार रहना

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi