पुलवामा फिदायीन हमले के बाद आतंकी आदिल डार के घर लोग उसके पिता गुलाम डार को 'मुबारकबाद' देने आ रहे हैं. आदिल डार ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी से सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की बस को टक्कर मारी थी जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे.
अंग्रेजी समाचार वेबसाइट India Today की एक रिपोर्ट के अनुसार, आदिल के पिता गुलाम ने कहा, 'हम CRPF के जवानों की मौत की खुशी नहीं मना रहे. हम परिवारों का दर्द समझते हैं, क्योंकि यहां हम सालों से हिंसा का सामना कर रहे हैं.'
India Today के अनुसार गुलाम ने कहा, मैं युवाओं को कोई संदेश नहीं देना चाहता लेकिन सरकार से यह अपील करता हूं कि वह कोई रास्ता बनाए. सरकार, युवाओं को इस रास्ते पर जाने से रोके. रिपोर्ट के अनुसार गुलाम डार के घर लोग संवेदना जताने आ रहे हैं वह 'मुबारक' बोल कर जा रहे हैं.
न्यूज़ 18 के अनुसार गुलाम ने बताया कि 18 मार्च 2018 को आदिल लापता हो गया था. उसको खोजने की परिवार ने काफी कोशिश की. गुलाम ने कहा कि हमने दीवारों पर लिखवाया कि वह लौट आए. बाद में पता चला कि आदिल आतंकी बन चुका है.
आईबी अधिकारियों के मुताबिक, आदिल को सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी और आतंकियों से संबंध रखने के आरोप में 6 बार गिरफ्तार किया गया था. इसके साथ ही आतंकी डार सुरक्षा बलों के खिलाफ प्रदर्शनों में भी हिस्सा लेता था. इन्हीं प्रदर्शनों के दौरान एक बार वो गंभीर रूप से घायल भी हो गया था. आतंकवादी आदिल नए युवकों को संगठन में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित और मध्यस्थता करने का काम भी करता था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.