उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुधवार सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. यहां हरचंदपुर स्टेशन से 50 मीटर की दूरी पर न्यू फरक्का एक्सप्रेस की नौ बोगियां पटरी से उतर गईं. हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि 27 अन्य घायल हैं. एनडीआरएफ, हरचंदपुर स्टेशन का स्टाफ और स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे हैं.
नॉर्दन रेलवे के डीआरएम ने बताया है कि घायलों को रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ट्रेन से सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है. यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन भेजी जा रही है. स्थिति सामान्य होने में करीब 24 से 36 घंटे का वक्त लग सकता है.
#SpotVisuals: Rescue and relief operations are underway at the spot where 9 coaches of New Farakka Express train derailed in #Raebareli. 7 people died in the accident, 21 injured. pic.twitter.com/JwukreeWVY
— ANI UP (@ANINewsUP) October 10, 2018
प्रधानमंत्री मोदी ने रेल हादसे पर अपनी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने हादसे के पीड़ित परिवार के लिए प्रार्थना की है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है. उन्होंने कहा है कि यूपी सरकार, रेलवे और एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव में पूरी तरह से जुटी है.
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने हादसे में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है. घायलों को 1 लाख रुपए और मामूली तौर पर जख्मी लोगों को 50 हजार की मदद का ऐलान किया है.
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने राहत और बचाव के कार्यों के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा है कि घायलों के बेहतर से बेहतर मेडिकल सुविधाएं दी जाएं. उन्होंने हादसे की जांच के लिए नॉर्दन सर्कल के रेलवे सेफ्टी डिपार्टमेंट को आदेश दिए हैं.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है.
New Farakka Express train derailment in #Raebareli: CM Yogi Adityanath has announced Rs 2 Lakh ex-gratia to the next of the kin of the deceased and Rs 50,000 compensation for those with serious injuries.
— ANI UP (@ANINewsUP) October 10, 2018
राहत और बचाव का काम देख रहे एनडीआरएफ की टीम के कमांडर संजीव कुमार ने बताया है कि 6 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि एक घायल शख्स ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. हादसे में 27 लोगों के घायल होने की जानकारी उन्होंने दी है.
यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार ने कहा है कि घटनास्थल की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. ताकि राहत और बचाव के काम में किसी तरह की कमी न हो.
#Raebareli : Drones & long-range cameras are being used to monitor the situation at the site of New Farakka Express Train derailment. 7 people died and 21 injured in the accident, pic.twitter.com/bB9mKdy6N9
— ANI UP (@ANINewsUP) October 10, 2018
लखनऊ और वाराणसी से एनडीआरएफ की टीम भी बचाव कार्य के लिए पहुंच चुकी हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना की जानकारी ली है. उन्होंने डीएम, एसपी, स्वास्थ्य अधिकारियों और एनडीआरएफ से सभी संभावित मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए.
रेलवे ने हादसे में पीड़ितों के परिजनों को जानकारी देने के लिए इमरजेंसी नंबर जारी किए हैं.
इमरजेंसी नंबर
- दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन: BSNL-05412-254145 Railway-027-73677
- पटना स्टेशन: BSNL-0612-2202290, 0612-2202291, 0612-220229, Railway Phone No.- 025-83288
मालदा स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर- 03512-266000, 9002074480, 9002024986
New Farakka Express train derailment in #Raebareli: Emergency helpline no. set up at Deen Dayal Upadhyaya Junction-BSNL-05412-254145 Railway-027-73677. Emergency helpline numbers set up at Patna Station - BSNL-0612-2202290, 0612-2202291, 0612-220229, Railway Phone No.- 025-83288
— ANI (@ANI) October 10, 2018
रेलवे के सूत्रों के अनुसार, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. उत्तर रेलवे के डीआरएम सतीश कुमार ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह छह बज कर पांच मिनट पर हुई. दुर्घटना के कारण इस मार्ग की सभी अप और डाउन लाइनों पर रेल यातायात बाधित है.
कैसे हुआ हादसा
ट्रेन फरक्का से चलकर रायबरेली होते हुए नई दिल्ली जा रही थी. तभी हरचंदपुर आउटर के पास गलत ट्रैक पर जाने की वजह से यह हादसा हुआ है. फिलहाल रेलवे के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं. मौके पर स्थानीय पुलिस और एम्बुलेंस पहुंच चुकी है. बताया जा रहा है कि घायलों की संख्या ज्यादा होने के कारण मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.