25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस यानी नेशनल वोटर्स डे है. इस मौके पर फेसबुक नई मुहिम लेकर आया है. अब आप फेसबुक पर वोट देने की शपथ ले सकते हैं.
फेसबुक और भारतीय चुनाव आयोग ने बुधवार को फेसबुक के एक नए फीचर की घोषणा की. ये फीचर 18 साल और इससे बड़ी उम्र के लोगों को वोट करने के लिए शपथ लेने का नॉटिफिकेशन भेजेगा.
फेसबुक पर टेक द प्लेज के बटन पर क्लिक करके यूजर्स सीधे चुनाव आयोग के संबंधित पोस्ट पर पहुंच जाएंगे. यहां वो ये प्लेज ले सकते हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, भारत में इस वक्त लगभग 81 करोड़ 45 लाख वोटर्स हैं.
इस मौके पर मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा, '8वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के इस मौके पर चुनाव आयोग अब तक का सबसे बड़ी वोटर्स प्लेज अभियान शुरू करने के लिए फेसबुक के साथ जुड़कर खुश है. इस प्लेज के जरिए हम साफ-सुथरे, शांतिपूर्ण और न्यायपूर्ण चुनाव में भागीदार बनने की शपथ लेंगे. '
फेसुबक के पॉलिटिक्स एंड गवर्नमेंट आउटरीच मैनेजर ऑफ इंडिया नितिन सलूजा ने कहा कि लोग फेसबुक को सीखने, मुद्दों पर बात करने और उनमें शामिल होने के लिए इस्तेमाल करते हैं. इसलिए हम आज के युवाओं के लिए चुनाव प्रक्रिया से जुड़ने के लिए इसे और आसान बनाना चाहते हैं.
इसके पहले भी फेसबुक चुनाव आयोग से हाथ मिला चुका है. 2016 और 2017 के राज्य के चुनावों के लिए फेसबुक ने चुनाव आयोग और चुनाव अधिकारियों के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर वोटर रजिस्ट्रेशन रिमाइंडर इंट्रोड्यूस किया था.
इसके साथ ही फेसबुक ने पहली बार वोट डालने वालों यानी 18 साल के लोगों को उनका बर्थडे विश करने के लिए उन्हें वोट देने के लिए रजिस्ट्रेशन करने का मौका भी दिया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.