live
S M L

स्विस बैंक में पैसे जमा करने वालों के बारे में सरकार को मिली अहम जानकारी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक असेसमेंट ईयर 2016-17 में स्विस बैंक में जमा कुल 5200 करोड़ रुपये का खुलासा हुआ है

Updated On: Jul 06, 2018 03:54 PM IST

FP Staff

0
स्विस बैंक में पैसे जमा करने वालों के बारे में सरकार को मिली अहम जानकारी

सीएनबीसी-आवाज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छानबीन में पाया है कि स्विस बैंक में जमा रकम पर इनकम टैक्स चुकाया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आईटी डिपार्टमेंट की जांच में पता चला है कि स्विस बैंक में जमा सभी पैसा काला धन नहीं है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि कई लोगों ने आईटीआर के एफए शेड्यूल में स्विस बैंक में जमा रकम का ब्यौरा दिया है.

क्या है पूरा मामला

- सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक असेसमेंट ईयर 2016-17 में स्विस बैंक में जमा कुल 5200 करोड़ रुपये का खुलासा हुआ है.

- करीब 700 लोगों ने खुद स्विस बैंक में जमा रकम का खुलासा किया है. खुलासा करने वालों में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत करदाता हैं. इसके अलावा बैंक और कई कंपनियां भी शामिल हैं.

दो नंबरी कामों के गढ़ हैं ये 10 देश

- चूंकि ये रकम आईटीआर में दर्ज है इसलिए ये काला धन नहीं है. सरकार को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में आईटीआर के जरिए कई और खुलासे होंगे.

- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम के तहत ये पैसे बाहर भेजे गए. स्कीम के मुताबिक एक व्यक्ति 2.5 लाख डॉलर हर साल बाहर भेज सकता है.

(न्यूज18 से साभार)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi