भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद रामविलास वेदांती ने बाबरी विध्वंस मामले में शुक्रवार को कहा, 'मैंने ही बाबरी मस्जिद को तोड़वाया था.'
प्रतापगढ़ से 12वीं लोकसभा के सदस्य रहे वेदांती ने कहा कि कारसेवकों ने उनके आदेश पर विवादित ढांचे को तोड़ दिया था.
उन्होंने कहा, 'मुझे अपने इस फैसले के लिए कोई पछतावा नहीं है. विवादित ढांचा गिरवाने के लिए अगर मुझे फांसी भी हो जाए तो कोई गम नहीं है.'
यह भी पढ़ें: बाबरी मस्जिद मामला: 19 साल पहले की 'गलती' ने मोदी को मुश्किल में डाला
अयोध्या में बाबरी विध्वंस का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. दो दिन पहले ही बुजुर्ग बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाने का निर्देश दिया गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने बातचीत से मामला सुलझाने को कहा
राम मंदिर जैसे संवेदनशील मामले में बीजेपी के पूर्व सांसद का आया यह बयान काफी मायने रखता है. हालांकि, इस मामले में बीजेपी की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है.
6 दिसंबर, 1992 को हजारों की संख्या में कारसेवक अयोध्या पहुंच गए थे. उन्होंने सदियों पुरानी बाबरी मस्जिद पर चढ़कर उसे तोड़ दिया था और उस जगह तिरपाल टांगकर रामलला की मूर्ति रख दी थी. इस घटना के बाद देश में कई जगह सांप्रदायिक दंगे हुए थे.
सुप्रीम कोर्ट ने 16 साल बाद राम जन्मभूमि बनाम बाबरी मस्जिद विवाद का हल दोनों पक्षों से आपसी बातचीत के आधार पर निकालने को कहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.