live
S M L

शहीद अब्दुल राशीद की बेटी के आंसू देख पसीजा DIG का दिल, तो लिखा संदेश

डीआईजी ने लिखे संदेश में कहा कि याद रखना हम सब इस मुश्किल हालात में तुम्हारें साथ हैं

Updated On: Aug 29, 2017 07:00 PM IST

FP Staff

0
शहीद अब्दुल राशीद की बेटी के आंसू देख पसीजा DIG का दिल, तो लिखा संदेश

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को आतंकियों ने पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक अब्दुल राशिद को गोली मार दी थी. जिसके बाद अस्पताल में चिकित्सकों की तमाम कोशिशों के बावजूद अब्दुल राशिद शहीद हो गए थे. वहीं राशिद की बेटी जोहरा के आंसू देख साउथ कश्मीर पुलिस के डीआईजी का दिल पसीज गया.

डीआईजी ने अपने फेसबुक अकाउंट में जोहरा के लिए एक संदेश लिखा है. उन्होंने कहा कि जोहरा तुम अभी बहुत छोटी हो ये समझने के लिए कि तुम्हारे पापा के साथ ऐसा क्यूं हुआ. लेकिन तुम्हारे पापा ने जम्मू कश्मीर की बाकी पुलिस फोर्स की तरह बहादुरी और बलिदान को दर्शाया है.

उन्होंने कहा कि याद रखना हम सब इस मुश्किल हालात में तुम्हारे साथ हैं. तुम्हारी आंख से निकला एक-एक आंसू हमारे कलेजे को झुलसा रहा है. हमारी फोर्स हमेशा राशिद की इस बहादुरी और बलिदान को याद रखेगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi