live
S M L

आतंकी संगठन फलाह-ए-इंसानियत के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज

फलाह-ए-इंसानियत के खिलाफ एनआईए द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी ने यह मामला दर्ज किया है

Updated On: Feb 09, 2019 04:07 PM IST

FP Staff

0
आतंकी संगठन फलाह-ए-इंसानियत के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फलाह-ए-इन्सानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत एक मामला दर्ज किया है. एफआईएफ एक पाकिस्तानी आतंकवादी समूह है. ईडी ने इसकी कथित रूप से अलग-अलग हवाला चैनलों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संलिप्तता पाई जाने के बाद इसके खिलाफ मामला दर्ज किया है.

एफआईएफ के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी ने यह मामला दर्ज किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस आतंकी संगठन का एक आरोपी गिरफ्तार भी किया गया है. जिसकी पहचान एफआईएफ ऑपरेटिव मोहम्मद सलमान के तौर पर हुई है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक मोहम्मद सलमान के पास से 1 करोड़ 56 लाख रुपए की नकदी, 43,000 रुपए की नेपाली मुद्रा, 14 मोबाइल फोन, 5 पेन ड्राइव और अन्य खतरनाक दस्तावेज बरामद हुए हैं.

गौरतलब है कि पिछले साल भी एनआईए ने फलाह-ए-इंसानियत के कई ठिकानों पर छापेमारी कर आतंकी फंडिंग से जुड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था. एफआईएफ का पाकिस्तान के आतंकी हाफिज सईद के संगठन जमात उद दावा और लश्कर ए तैयबा से भी संबंध हैं. इसका मुख्यालय पाकिस्तान के लाहौर में है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi