प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने काले धन मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए रियल्टी कंपनी एमार एमजीएफ के पूर्व प्रबंध निदेशक श्रवण गुप्ता की 10.28 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है. वहीं एक अन्य कार्रवाई में डाबर इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर प्रदीप बर्मन की 20.8 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया गया है.
Competent authority under FEMA confirms ED's seizure of assets worth Rs. 20.8 Crores of Pradip Burman, Director, Dabur India Ltd. for unauthorizedly depositing & holding a bank account in HSBC, Zurich.
— ANI (@ANI) December 15, 2018
ईडी ने एक ही दिन में कुल 31.08 करोड़ की संपत्ति जब्त की है. सीआईए ने बयान जारी कर कहा है कि उसने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत गुप्ता के खिलाफ ये कार्रवाई की है.
ED seizes assets worth Rs. 10.28 Crores of Shravan Gupta, Addl. Managing Director of M/s Emmar MGF in lieu of assets held abroad. He had US$ 15,40,650 in his bank Account maintained with HSBC, Switzerland.
— ANI (@ANI) December 15, 2018
वहीं ईडी ने यह कार्रवाई कुछ साल पहले सामने आई HSBC की लिस्ट से जुड़ी जांच के सिलसिले में की है. स्विटजरलैंड में हांगकांग एंड शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन की शाखा में अपने खाते में 15,40,650 डॉलर रखने को लेकर एमार एमजीएफ के पूर्व अधिकारी के खिलाफ ये कदम उठाया गया है.
एचएसबीसी बैंक के जिनेवा शाखा में है 628 भारतीयों की शाखा
ईडी ने कहा कि उसने दिल्ली के बिजवासन इलाके में गुप्ता की 10.27 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की कृषि भूमि को जब्त कर लिया है. यह विदेश में रखी गई उसकी संपत्ति के बराबर मूल्य की है.
ये मामले 628 भारतीयों की उस सूची से जुड़ा है, जिनका एचएसबीसी की जिनेवा शाखा में खाता है. यह सूची भारत को 2007 में फ्रांस की सरकार से मिली थी. ईडी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बर्मन की संपत्ति को इसलिए जब्त किया गया है, क्योंकि उन्होंने 32.12 लाख डॉलर (23 करोड़ से अधिक) ज्यूरिख स्थित एचएसबीसी की शाखा में जमा करने के बाद इसकी जानकारी आयकर विभाग को नहीं दी थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.