पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को नोटिस जारी किया गया है. ये नोटिस ईडी की तरफ से जारी किया गया है. दरअसल राहत फतेह अली खान को ये नोटिस फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के तहत भेजा गया है. एनडीटीवी के मुताबिक राहत फतेह अली खान पर भारत में विदेशी मुद्र की स्मगलिंग का आरोप है. इडी ने इसी मामले में उनको नोटिस भेज कर जवाब मांगा है.
Enforcement Directorate has issued notice to Pakistani singer Rahat Fateh Ali Khan under Foreign Exchange Management Act (FEMA); More details awaited. pic.twitter.com/m0TfXJMl76
— ANI (@ANI) January 30, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहत फतेह अली खान ने अवैध तरीके से 3,40,000 यूएस डॉलर कमाए थे. इसमें से उन्होंने 2,25,000 डॉलर की स्मगलिंग की. बताया जा रहा है कि अगर राहत फतेह अली खान के जवाब से जांच एजेंसी संतुष्ट नहीं हुंई तो उन्हें 2,25,000 डॉलर पर 300 प्रतिशत जुर्माना देना पड़ सकता है. इसके अलावा अगर वो जुर्माना भी नहीं भरते तो उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जोरी होगा.
पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान के गाने भारत में काफी पेमस है. वे कई बॉलीवुड फिल्मों में गाने भी गा चुकें हैं. इससे पहले साल 2011 में दिल्ली एयरपोर्ट पर राहत फतेह अली खान को 1.24 डॉलर के साथ पकड़ा गया था. उस समय वो पैसा बिना घोषित किए ले जा रहे थे. इसके बाद ईडी की तरफ से समन भेजे जाने के बाद वो करीब साढ़े चार साल बाद वापस इंडिया आए थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.