live
S M L

गया के बैंक में नोटबंदी के दौरान पुराने नोटों को खपाने के मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय ने एक मामले को लेकर 8.12 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति को जब्त किया है.

Updated On: Nov 17, 2018 08:09 PM IST

FP Staff

0
गया के बैंक में नोटबंदी के दौरान पुराने नोटों को खपाने के मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई

देश में नोटबंदी के दौरान बंद हुए नोटों को खपाने का काम भी काफी जोरों से चला था. वहीं अब एक मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. कार्रवाई के चलते बिहार के एक बैंक से कैश का अवैध लेन देन का मामला सामने आया है. इस मामले में 8.12 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति और बैंक खातों को जब्त कर लिया गया है.

मामला बिहार के गया में बैंक ऑफ इंडिया की जीबी रोड स्थित शाखा से जुड़ा है. जहां नोटबंदी के समय ईडी पटना ने अवैध कैश जमा करने के मामले में 8.12 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति और बैंक खात जब्त कर लिए हैं.

इस मामले में ईडी ने दिल्ली, मुंबई, जयपुर, कानपुर के साथ आठ शहरों की अलग-अलग कंपनियों की यह संपत्ति अटैच की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नोटबंदी के दौरान बैंक ऑफ इंडिया, जीबी रोड शाखा से बंद नोटों को अलग-अलग खातों में भेजा गया. जिसके बाद देश के कई शहरों से इस रकम को निकाला गया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi