जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के त्राल सेक्टर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच बुधवार शाम हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी मसूद अजहर का भतीजा मारा गया है. भारतीय सुरक्षाबलों ने दो और आतंकियों को भी मौत के घाट उतार दिया है. मारे गए आतंकियों में एक पाकिस्तान का जबकि दो कश्मीर के बताए जा रहे हैं. भारतीय जवानों ने अभी भी पूरे इलाके को घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन जारी है.
जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के त्राल सेक्टर में एक बार फिर आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया. सुरक्षाबलों ने चंकेतार गांव में आतंकियों को घेर लिया. भारतीय सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आतंकी मसूद अजहर के भतीजे उसमान हैदर को मार गिराया. मारा गया आतंकी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ था.
यह आतंकी हजरत अमीर मुख्तार का बेटा बताया जात रहा है. उसमान हैदर के साथ उसके दो अन्य साथी भी मुठभेड़ में मारे गए हैं. बताया जाता है कि पिछले सप्ताह सेना पर हुए हमले में इन तीनों का ही हाथ था. मारे गए आतंकियों में एक पाकिस्तान जबिक दो कश्मीर के बताए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों को हिदायत दी गई है कि वह घरों के अंदर ही रहें. अभी तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है.
(साभार न्यूज18)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.