जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सोमवार सुबह आतंकवादियों ने जवानों पर फायरिंग की है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह सवा 5 बजे के लगभग बंदीपोरा के हाजिन में हथियारबंद आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाई. इसके बाद आतंकवादी मौके से फरार हो गए.
हमले के बाद सुरक्षाबलों और पुलिस ने इलाके के बोन मोहल्ला को घेर लिया है और वो वहां सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. इस दौरान जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. दोनों ओर से रूक-रूक कर गोलियां चल रही हैं.
Jammu & Kashmir: Security forces started a cordon and search operation in Bon Mohalla of Bandipora's Hajin after terrorists fired on troops at 0515 hrs.
— ANI (@ANI) February 26, 2018
अधिकारी के अनुसार 15 मिनट के लिए भारी गोलीबारी की आवाजें आती रहीं.
रविवार को हुए आतंकी हमले में 2 पुलिसकर्मी शहीद
इससे पहले, रविवार को कश्मीर घाटी में अलग-अलग हमले में आतंकियों ने दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी. पहली घटना में आतंकियों ने चरार-ए-शरीफ दरगाह के पास पुलिस चौकी पर हमला किया. जबकि दूसरी घटना में हुर्रियत नेता के घर के बाहर हमला किया गया.
एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ इलाके में सूफी शेख नूरूद्दीन नूरानी की दरगाह के निकट पुलिस चौकी पर गोलीबारी की. हमले में एक कांस्टेबल कुलतार सिंह बुरी तरह घायल हो गए जिनकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई.
Srinagar: Wreath laying ceremony of SGCt Kultar Singh who lost his life after he was fired upon by terrorists in Budgam's Charari Sharief where he was deployed for protection of the shrine #JammuAndKashmir pic.twitter.com/oZbZkfSo9V
— ANI (@ANI) February 25, 2018
दूसरी घटना में, श्रीनगर के सौरा इलाके में हुर्रियत नेता फजल हक कुरैशी के घर के बाहर पुलिस चौकी पर आतंकियों ने हमला किया जिसमें कांस्टेबल फारूख अहमद की मौत हो गई.
One security guard lost his life in an attack by terrorists in Srinagar's Soura #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) February 25, 2018
राज्य के डीजीपी एस पी वैद्य ने दो पुलिसकर्मियों की ‘शहादत’ पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, ‘बच्चों और सावधान हो जाओ. यह छद्म लड़ाई है जिसके खिलाफ हम जम्मू-कश्मीर में लड़ाई लड़ रहे हैं.’
We have lost another precious life when Constable Farooq Ahmad was martyred today in Srinagar. Be more careful boys, it’s the proxy war that we are fighting in Jammu & Kashmir.
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) February 25, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.