यूपी पुलिस और अपराधियों के बीच तनी हुई है. एनकाउंटर का सिलसिला जारी है. पुलिस किसी भी बदमाश को छोड़ने के मूड में नहीं दिख रही है. सोमवार की रात को ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एक बदमाश को मार गिराया.
मारे गए अपराधी का नाम संजय है. उसपर 25 हजार रुपए का इनाम भी है. यूपी पुलिस के मुताबिक यूपी के अलावा उत्तराखंड और पंजाब में उसपर कुल तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. वह मुकीम काला गिरोह का शार्प शूटर था.
#SpotVisuals One policeman suffered bullet injuries in an encounter between #UttarPradesh Police & criminals in Greater Noida's Kasna on Monday. One criminal also injured pic.twitter.com/VsXu25GKEY
— ANI UP (@ANINewsUP) February 19, 2018
हाल में बीजेपी के एक नेता से रंगदारी मांग रहा था. बीजेपी नेता ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर सर्विलांस का जाल बिछाया और संजय की लोकेशन पाई.
इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के प्रयास किए. लेकिन जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी तो उसने फायरिंग कर दी. मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान भी जख्मी हो गया जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस ने बदमाशों के पास अवैध हथियार बरामद किए हैं, साथ ही मुठभेड़ के दौरान फरार बदमाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसके आलावा पुलिस संजय समेत अन्य बदमाशों की क्रिमिनल हिस्ट्री तलाशने में जुट गई है.
असम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रैली में कहा था कि सीआरपीएफ जवानों का त्याग बेकार नहीं जाएगा क्योंकि केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बल्कि बीजेपी की सरकार है.
मनमोहन सिंह ने कहा कि किसानों के जरिए आत्महत्या करने और किसान आंदोलन के कारण अर्थव्यवस्था असंतुलन के बारे में पता चलता है.
शहीद के परिवार से मुलाकात करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया
आदिल के पिता गुलाम ने कहा, 'हम CRPF के जवानों की मौत की खुशी नहीं मना रहे. हम परिवारों का दर्द समझते हैं, क्योंकि यहां हम सालों से हिंसा का सामना कर रहे हैं
प्रदर्शन करने वाले लोगों के हाथ में तिरंगा भी नजर आ रहा है और उनके चेहरे पर पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है