live
S M L

कोलकाता में ट्रेन का ड्राइवर हुआ बेहोश, बाल-बल बचे यात्री

ड्राइवर को बेचैनी हुई और वह अपने केबिन में गिर गया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और वह अचेत हो गया

Updated On: Oct 02, 2017 10:38 PM IST

Bhasha

0
कोलकाता में ट्रेन का ड्राइवर हुआ बेहोश, बाल-बल बचे यात्री

कोलकाता में पूर्वी वर्द्धमान जिले के दैहात स्टेशन के पास एक चलती हुई ईएमयू लोकल ट्रेन के ड्राइवर के अचानक बीमार होने के बाद ट्रेन के यात्री बाल बाल बच गए.

पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता आर एन महापात्र ने कहा कि जब मोटरमैन को तबियत सही नहीं लगी तो उसने ट्रेन को तत्काल रोक दिया जिससे यात्री बच गए.

उन्होंने कहा, ‘ड्राइवर को बेचैनी हुई और वह अपने केबिन में गिर गया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और वह अचेत हो गया.’

नए ड्राइवर के साथ ट्रेन रवाना

प्रवक्ता ने बताया, ‘हावड़ा-कटवा लोकल के चालक आई हलधर को जब तबियत सही नहीं लगी तो उसने सुबह 11:12 बजे के आसपास दैहात स्टेशन निकलते ही ट्रेन को रोक दिया.’ ट्रेन के गार्ड और कुछ यात्रियों की मदद से ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया.

महापात्र ने बताया कि बाद में ट्रेन नए ड्राइवर और गार्ड के साथ आगे रवाना हुई. घटना की वजह से दो ईएमयू लोकल ट्रेनें देरी से चलीं. घटना के मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi