प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रिसमस के दिन यानी 25 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर वासियों को एक तोहफा देने वाले हैं. पीएम दिल्ली मेट्रो की फेज तीन की मजेंटा लाइन का उद्धाटन करने वाले हैं लेकिन इसके ठीक पहले ही ट्रायल रन के दौरान इस लाइन पर चल रही मेट्रो दुर्घटना का शिकार हो गई है.
मजेंटा लाइन पर ट्रायल रन में चल रही बगैर सवारी की ड्राइवरलेस यह मेट्रो बाउंड्री से टकरा गई. यह घटना कालिंदी कुंज डिपो पर हुई. मेट्रों ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.
Delhi: Empty metro train on trial run, breaks through boundary at Kalindi Kunj depot. Matter being probed. pic.twitter.com/kiqWn7TCVH
— ANI (@ANI) December 19, 2017
इससे पहले मंगलवार को ही खबर आई थी कि आने वाले 25 दिसंबर से नोएडा से दक्षिण दिल्ली के बीच आना-जाना आसान हो जाएगा. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर कालकाजी मेट्रो और बॉटनिकल गार्डन रूट का उद्घाटन करेंगे.
मजेंटा लाइन के इस मेट्रो रूट पर बॉटनिकल गार्डन से कालकाजी मंदिर तक 9 स्टेशन हैं. 12.64 किलोमीटर लंबी इस यात्रा को मात्र 19 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. दिल्ली मेट्रो के फेज-3 प्लान के तहत इस लाइन के शुरू होने से नोएडा और दक्षिण दिल्ली के बीच यात्रा में लगने वाले समय में कमी आएगी. वर्तमान में नोएडा से दक्षिण दिल्ली के इलाकों में जाने के लिए मंडी हाउस पर मेट्रो बदलना पड़ता है. इस रूट के शुरू होने से नोएडा से फरीदाबाद आना और जाना भी सरल होगा.
दिल्ली मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) ने पिछले महीने 12.64 किलोमीटर लंबे इस हिस्से को सुरक्षा संबंधी अपनी मंजूरी दे दी थी. यह मार्ग बॉटनिकल गार्डन-जनकपुरी वेस्ट (मैजेंटा) लाइन का हिस्सा है.
इस रूट पर दिल्ली मेट्रो की नई और आधुनिक ट्रेनें चलेंगी. यह ट्रेनें ड्राइवर लेस (बगैर चालक) चलेंगी. हालांकि शुरूआत में 2-3 साल तक ट्रेन को ड्राइवर ऑपरेट करेंगे. इस रूट पर अत्याधुनिक संचार आधारित ट्रेन नियंत्रण (सीबीटीसी) सिग्नल तकनीक भी सेवा में लगाई जाएगी, जिसके चलते ट्रेनों की रनिंग फ्रीक्वेंसी 90-110 सेकेंड होगी.
मजेंटा लाइन के शुरू होने के बाद बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर विभिन्न लाइनें आकर मिलेंगी. दिल्ली मेट्रो के दिेए अक्टूबर के आंकड़ों के मुताबिक बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से हर दिन 30 हजार यात्री आते-जाते हैं. मजेंटा लाइन शुरू होने के बाद इसके बढ़कर एक लाख तक पहुंचने की उम्मीद है.
25 दिसंबर को ही दिल्ली में मेट्रो सेवाओं की शुरूआत हुए 15 साल हो जाएंगे. 25 दिसंबर, 2002 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर दिल्लीवासियों को मेट्रो की सौगात दी थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.