पिछले महीने मुंबई के एलफिन्स्टन रेलवे ब्रिज पर मची भगदड़ में 23 लोगों की जान चली गई थी, जिसके बाद से ब्रिज को फिर से बनाने का प्रस्ताव था. अब इसका जिम्मा सेना ने ले लिया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को इसकी घोषणा की.
मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और रेलमंत्री पीयूष गोयल एलफिन्सटन रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. यहां फडणवीस ने कहा, 'एलफिन्सटन हादसे के बाद पुलों के निर्माण के लिए सेना से हमने मदद मांगी थी, रक्षा मंत्री ने अपनी सहमति दे दी है. हमने 31 जनवरी तक 3 पुलों का निर्माण करने का लक्ष्य रखा है.'
After Elphinstone stampede incident had asked for help from armed forces,&Defence Min agreed,3 bridges will be constructed by 31 Jan:Maha CM pic.twitter.com/P8P8ucOTm0
— ANI (@ANI) October 31, 2017
फडणवीस ने कहा कि एलिफन्सटन पर, जिस पुल पर हादसा हुआ, उसका निर्माण तो किया ही जाएगा, साथ ही अंबीवली और करी रोड रेलवे स्टेशनों पर भी उतने ही वक्त में दो पुलों का निर्माण किया जाएगा.
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि शायद ऐसा पहली बार होगा, जब सेना किसी सिविल वर्क में हिस्सा लेगी, लेकिन एलफिन्सटन हादसा बहुत बड़ा हादसा था और हमें जनवरी तक ये लक्ष्य पूरा करना था, इसलिए हमें सेना की मदद लेनी होगी.
Probably 1st time asked Army to come in to build what could otherwise be called civil work, but #Elphinstone tragedy was so big:Def Minister pic.twitter.com/6bARpRwAyJ
— ANI (@ANI) October 31, 2017
सीतारमण ने कहा कि आर्मी ने इस जगह का निरीक्षण किया है. वो इस चरण में हर कदम पर निगरानी रखेंगे. हम आभारी है कि आर्मी राष्ट्रनिर्माण के इस पहल में भागीदारी करने को राजी हो गई है.
Army has come &seen,inspected and assessed where the bridge is going to be built, they will be there at every stage of the work: Defence Min pic.twitter.com/04E4VRnTdL
— ANI (@ANI) October 31, 2017
रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 6 अक्टूबर को बीजेपी मुंबई के अध्यक्ष आशीष शेलार के साथ बातचीत करने के बाद हमने तय किया कि कुछ रेलवे स्टेशनों पर पैसेंजरों की सुविधा के लिए निर्माण कराए जाने की बहुत जरूरत है. इसलिए हमने सेना से मदद लेने का फैसला किया है. एलफिन्सटन, अंबीवली और करी रोड को खासतौर पर चुना गया है.
Bridges to be built in with cooperation with Army at Elphinstone Rd, Currey Road & Ambivali by 31st Jan 2018: Piyush Goyal, Railway Minister pic.twitter.com/zlU0txUfsH
— ANI (@ANI) October 31, 2017
इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि सेना का काम युद्ध लड़ना है. उसे इस तरह के नागरिक कार्यों में नहीं लगाया जाना चाहिए. उनके मुताबिक 1962 के चीन युद्ध से पहले भी कुछ ऐसा ही हुआ था.
The @adgpi job is to train for war, not to be used for civilian works @nsitharaman ji. Don’t divert defence resources to civilian jobs(1/2).
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) October 31, 2017
You’re doing what General Kaul did with the 4th Div before 1962 war with China. It will set a very bad precedent. Pls avoid. (2/2)
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) October 31, 2017
बता दें कि पिछले महीने 29 सितंबर को पुल टूटने की कथित अफवाह के चलते एलफिन्सटन का दशकों पुराना पुल टूट गया, जिससे 23 लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद रेलवे की काफी आलोचना हुई थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.