चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को ईवीएम हैक करने की चुनौती दे दी है. आयोग ने शनिवार को सभी पार्टियों से कहा है कि वो 3 जून से ईवीएम हैक करके दिखाएं.
ईसी ने कहा है कि हर राजनीतिक दल को मशीन हैक करने के लिए चार घंटे का समय दिया जाएगा. शनिवार को चुनाव आयोग ने ईवीएम का डेमो करके दिखाया और दावा किया कि ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती.
ECI throws opens the challenge to all national & state political parties from 3 June onward: CEC pic.twitter.com/Dz3qPgyTBS
— ANI (@ANI_news) May 20, 2017
चुनाव आयोग ने कहा कि वो यह मौका इसलिए दे रही ताकि ईवीएम की विश्वसनीयता पर उठ रहे सवाल खत्म हो जाएं. चुनाव आयोग ने कहा कि इस चैलेंज के द्वारा ईवीएम वोटिंग पर जनता का भरोसा बढ़ेगा.
ECI through this challenge will restore & enhance, faith & confidence of voters in EVM voting system: CEC
— ANI (@ANI_news) May 20, 2017
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और दिल्ली एमसीडी चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी सहित कई अन्य पार्टियां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को हैक किए जाने की संभावना पर सवाल उठा रही हैं.
इन्हीं आरोपों को गलत साबित करने के लिए चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को खुली चुनौती देने की तैयारी कर ली है.
विधानसभा चुनावों में इस्तेमाल हुए ईवीएम को हैक करने की चुनौती
गौरतलब है कि मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने 12 मई को इस मुद्दे पर राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की थी, बैठक के बाद ऐलान किया गया था कि पार्टियों को अपने आरोपों को सही साबित करने का मौका दिया जाएगा.
इससे पहले आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि राजनीतिक दलों को 29 मई के बाद कभी भी ईवीएम में गड़बड़ी साबित करने की चुनौती दी जा सकती है.
अधिकारी ने बताया कि सभी सात राष्ट्रीय दल और 48 राज्य स्तरीय दलों को खुली चुनौती में हिस्सा लेने के लिये बुलाया जाएगा.
इस ओपन चैलेंज में सभी इच्छुक दलों को हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के किसी भी मतदान केंद्र की मशीन के साथ छेड़छाड़ करने का मौका दिया जाएगा.
चुनौती स्वीकार करने के लिए राजनीतिक दलों को एक सप्ताह का मौका दिया जाएगा. इसके बाद दावा करने वाले दलों को इसके लिए अलग-अलग मौका दिया जाएगा.
साभार: न्यूज़18 हिंदी
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.