बिहार की राजधानी पटना के फतुहा में गंगा नदी में नहाने के दौरान आठ लोगों की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रविवार का छुट्टी दिन होने की वजह से कुछ लोग गंगा किनारे पिकनिक मना रहे थे. दोपहर का खाना बनाने के बाद लोग नहाने के लिए नदी में उतरे. स्नान के दौरान वो गहरे पानी में चले गए. एक-दूसरे को बचाने कोशिश में 8 लोग एक के बाद एक पानी में डूब गए.
#Visuals from Bihar: 4 people, including 3 children drowned, 4 missing while going to take bath in river Ganga in Hajipur. Search on. pic.twitter.com/5O2m3xWTDF
— ANI (@ANI) November 5, 2017
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मस्ताना घाट पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य चलाकर लापता लोगों की तलाश कर रही है.
पुलिस के अनुसार, आठ शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है. गोताखोर इनकी तलाश कर रहे हैं. मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. इस दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं.
We've recovered 6 bodies so far. Search for others on. State govt will provide ex-gratia of Rs 4 Lakh each to the next of the kin: DM Patna pic.twitter.com/0ol1Z23cAw
— ANI (@ANI) November 5, 2017
पटना के जिलाधिकारी (डीएम) संजय अग्रवाल ने मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की.
इस डूडल को कलाकार सोनाली ज़ोहरा ने बनाया है. इस डूडल में प्रकृति की छांव में कलम और पेन लेकर बैठी हुई महादेवी वर्मा को दिखाया गया है
सीनियर डॉक्टर पर रेजिडेंट डॉक्टर से मारपीट करने का आरोप, इमरजंसी और आईसीयू सेवा चालू लेकिन अन्य सेवाएं प्रभावित
कहा जाता है कि जब-जब देश के ऊपर विपत्तियां आती हैं तब-तब कोई न कोई न कोई गोपनीय रूप से मां बगलामुखी की साधना व यज्ञ-हवन करता ही है
आईटी विभाग ने लालू के बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 7105 वर्ग फीट जमीन और एयरपोर्ट के पास के एक मकान को जब्त कर लिया है
गांधी जिस चार्टर्ड प्लेन में सफर कर रहे थे वह 10 सीट वाला दशॉ फॉल्कन 2000 एयरक्राफ्ट (वीटी-एवीएच) था