इस साल ईद-ए-मिलाद उन नबी का त्योहार 21 नवंबर यानी बुधवार को मनाया जाएगा. पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला ये इस्लामिक त्योहार मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद खास माना जाता है. पैगंबर हजरत मोहम्मद आखिरी संदेशवाहक और सबसे महान नबी माने जाते हैं, जिन को खुद अल्लाह ने फरिश्ते जिब्रईल द्वारा कुरान का संदेश दिया था. मुस्लिम इनके लिए हमेशा परम आदर भाव रखते हैं.
मुसलमानों के लिए बड़ा त्योहार माने जाने वाले इस दिन को लेकर मुस्लिम समाज में अलग-अलग मत है. कई स्थानों पर इस दिन को शोक दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है लेकिन कई लोग इस दिन को बड़े धूम-धाम से भी मनाते हैं.
कैसे मनाया जाता है ये त्योहार?
इस दिन रात भर प्रार्थनाए चलती हैं. पैगंबर मोहम्मद के प्रतीकात्मक पैरों के निशान पर प्रार्थना की जाती है. इस दिन बड़े-बड़े जुलूस भी निकाले जाते हैं. इस दिन पैगंबर मोहम्मद हजरत साहब को पढ़ा जाता है और उन्हें याद किया जाता है इसके साथ ही लोगों को ईद की बधाई भी दी जाती है. तो क्या अपने करीबियों को ईद की बधाई नहीं देंगे? आज हम आपके लिए ईद के कुछ ऐसे खास मैसेज लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं.
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां
ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक
इसलिए कहते हैं सब ईद मुबारक
आज सब कुछ भुला कर आ गले लगजा मुबारक हो तुझको यह ईद का त्योहार
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो आप का हर दिन ईद से कम न हो यह दुआ है ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो ईद मुबारक...
आज के दिन क्या घटा छाई है, चारों और खुशियों की क्या फिज़ा छाई हैं, हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को, हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को, तुम भी करलो बंदगी आज ईद आई है….
अल्लाह आपको ईद के मुक्कदस मोके पर तमाम खुशियां अता फरमाएं और आपकी इबादत कबूल करें
समुन्दर को उसका किनारा मुबारक चांद को सितारा मुबारक फूलो को उसकी खुशबू मुबारक दिल को उसका दिलदार मुबारक आपको और आपके परिवार को ईद का त्यौहार मुबारक…!!
लोगों में अब इतना धैर्य नहीं रहा. जमाना तुरंत का है. एसएमएस और बीबीएम पत्रों के लिए चुनौती बनकर आए. भेजते ही ये फौरन ‘इनबॉक्स’ में टन्न से गिरते हैं.
सिंह ने कहा, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद में मदद करता है, उसके साथ कोई क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए
अदालत ने मामले में सीबीआई के जरिए गवाहों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए 3, 4 अप्रैल की तारीख तय की.
तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलकर उसे दो अंक देना गवारा नहीं है, क्योंकि इससे क्रिकेट महाकुंभ में इस चिर प्रतिद्वंद्वी को ही फायदा होगा
रितेश देशमुख, जॉनी लीवर और अरशद वारसी की सटीक कामिक टाईमिंग, अनिल कपूर और संजय मिश्रा निराश करते हैं