live
S M L

रैली के दौरान ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक पर महिला ने फेंके अण्डे

इससे पहले भी कई बार नवीन पटनायक के काफिले पर अंडे फेंके जा चुके हैं

Updated On: Jan 31, 2018 07:03 PM IST

Vivek Anand Vivek Anand
सीनियर न्यूज एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
रैली के दौरान ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक पर महिला ने फेंके अण्डे

बुधवार को एक बार फिर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर अंडा फेंका गया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री बालासोर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे, जब उन पर एक महिला ने अण्डा फेंका. ताजा जानकारी के अनुसार पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है.

बता दें कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर अंडा फेंकने की ऐसी वारदात पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले भी कई बार नवीन पटनायक के काफिले पर अंडे फेंके जा चुके हैं. इसके चलते साल 2015 से 2017 तक कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं.

कई नेताओं पर फेंके गए हैं जूते और सियाही

विरोध में अंडे, सियाही और जूते फेंकने की घटनाएं कई बडे़-बड़े नेताओं के साथ भी घटी हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी स्याही फेंकी गई है तो अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति पर भी जूता उछाला जा चुका है. भारत के गृहमंत्री रहे पी. चिदंबरम पर भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार जरनैल सिंह ने जूता उछाल दिया था. पत्रकार जरनैल सिंह ने ये विरोध 1984 के सिख दंगों के प्रति दर्ज कराया था. हालांकि बाद में पी. चिदंबरम ने कोई कार्रवाई करने से इंकार कर दिया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi