प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को आईएनएक्स मीडिया केस के आरोपी कार्ति चिदंबरम की 54 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया. इसमें देश-विदेश में कई बंगलों, जमीन और बैंक डिपॉजिट शामिल हैं.
ED attaches around Rs 54 crores worth properties and bank deposits of Karti Chidambaram in connection with INX Media case. Properties include, Jor Bagh in New Delhi, Ooty & Kodaikanal bungalows, residence in UK and property in Barcelona pic.twitter.com/TTK31PMTTo
— ANI (@ANI) October 11, 2018
प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि उसने आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्डरिंग केस से जुड़े एक मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की भारत, ब्रिटेन और स्पेन स्थित 54 करोड़ रुपए कीमत की संपत्ति कुर्क की है.
ईडी की इस कार्रवाई में कार्ति के नई दिल्ली के जोर बाग, ऊटी, कोडईकनाल के बंगलों को अस्थायी रूप सीज़ किया गया है. वहीं इग्लैंड के सॉमरसेट में एक कॉटेज, एक मकान और स्पेन के बार्सिलोना में एक टेनिस क्लब को सीज किया गया है. इसके अलावा कई बैंक डिपॉजिट भी सीज किए गए हैं.
ईडी ने बताया कि एडवांटेज स्ट्रैटेजिक कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर चेन्नई के एक बैंक में रखी गई 90 लाख रुपए की सावधि जमा को भी कुर्क किया गया है. एजेंसी का कहना है कि संपत्तियां कार्ति और उनसे कथित रूप से जुड़ी कंपनी एडवांटेज स्ट्रैटेजिक कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर हैं. उन्होंने बताया कि कुर्क की गई संपत्तियों की कुल कीमत 54 करोड़ रुपए है.
वहीं, कार्ति चिदंबरम ने ईडी की इस कार्रवाई को अजीब और समझ से बाहर बताया है.
A bizarre and outlandish ”Provisional Attachment Order” which is not based on law or facts but on crazy conjectures. This is meant only to grab ”headlines”. The ”order” will not withstand judicial scrutiny, review or appeal. Will approach the appropriate legal forum. https://t.co/zMZ8UjunCy
— Karti P Chidambaram (@KartiPC) October 11, 2018
जमानत पर बाहर चल रहे कार्ति चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि 'ईडी की ये कार्रवाई कानून या तथ्यों पर नहीं बल्कि अटपटे अनुमानों के आधार पर की गई है. ये बस हेडलाइन बनाने के लिए की गई है. ये ऑर्डर न्यायिक जांच में नहीं ठहर पाएगा. मैं इसके लिए उचित लीगल फोरम तक जाऊंगा.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.