राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव के परिवार की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 8 हजार करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में लालू की बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेष के खिलाफ एक और चार्जशीट दायर की है.
शनिवार को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने पर पटियाला हाउस कोर्ट ने ईडी पर नाराजगी जाहिर की. कोर्ट ने कहा कि सप्लीमेंट्री चार्जशीट ही दखिल होंगे या मामले की सुनवाई पर भी ट्रायल शुरू होगा. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर चार्जशीट पर पटियाला हाउस कोर्ट 5 फरवरी को विचार कर सकता है.
मीसा भारती के खिलाफ दायर दोनों चार्जशीट पर 5 फरवरी को विचार किया जाएगा. बीते 23 दिसंबर को ईडी ने मीसा और उनके पति शैलेष कुमार के खिलाफ पहला आरोपपत्र दायर किया था.
Correction: The ED charge-sheet filed over Rs.8000 crore money laundering case has names of Misa Bharti & her husband & not Lalu Prasad Yadav, as reported earlier. https://t.co/DEhRWUliA7
— ANI (@ANI) January 6, 2018
कथित बेनामी संपत्ति की जांच मामले में ईडी इससे पहले मीसा भारती के दिल्ली समेत दूसरे ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. मीसा अपने पति के साथ इस मामले में नोटिस जारी होने के बाद इनकम टैक्स विभाग के सामने पेश हो चुकी हैं.
ईडी ने पिछले साल सितंबर में दिल्ली के बिजवासन इलाके में मीसा भारती के करोड़ों के फार्म हाउस को अटैच किया था. यह फार्म हाउस मीसा और उनके पति शैलेश का है. मीसा और शैलेश के जवाबों से संतुष्ट नहीं होने पर ईडी ने यह कार्रवाई की थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.