live
S M L

इकोनॉमिक सर्वे 2018: क्यों हुआ सनी देओल और मनोज कुमार का जिक्र

इकनॉमिक सर्वे में गंभीर मुद्दों के बीच थोड़ा सा फिल्मी टच भी है

Updated On: Jan 29, 2018 08:50 PM IST

FP Staff

0
इकोनॉमिक सर्वे 2018: क्यों हुआ सनी देओल और मनोज कुमार का जिक्र

हिंदुस्तान में मां और सिनेमा का ज़िक्र हर जगह होता है. राजनीति और अर्थशास्त्र भी इससे अछूता नहीं है. 2017-18 के इकोनॉमिक सर्वे में भी सिनेमा का असर दिखता है.

इस बार के इकोनॉमिक सर्वे में न्यायपालिका के प्रोसेस में होने वाली देरी के लिए सनी देओल के डायलॉग 'तारीख पर तारीख' का इस्तेमाल किया गया है. कहा गया है कि ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस को बढ़ाने में अगली रुकावट पेंडिंग पड़े मामलों और बैकलॉग के चलते आ रही है.

इसी तरह मनोज कुमार की फिल्म उपकार के सुपर हिट गाने 'मेरे देश की धरती सोना उगले' का जिक्र क्लाइमेट चेंज वाले चैप्टर में आता है. प्रधानमंत्री के किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य, किसानों की समस्या और क्लाइमेट चेंज के चलते उनके सामने आ रही समस्याओं की बात करते समय इस गाने का ज़िक्र आता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi