चुनाव आयोग ने आरबीआई को फटकार लगाई है. चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में हिस्सा ले रहे उम्मीदवारों के कैश ट्रांजेक्शन की लिमिट बढ़ाने का आग्रह किया था. जिसे आरबीआई ने मानने से इनकार कर दिया है.
24 जनवरी को चुनाव आयोग ने आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल को एक पत्र लिखा था.
इस पत्र में आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल से मणिपुर, गोवा, यूपी, पंजाब और उत्तराखंड में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के लिए कैश ट्रांजैक्शन की सीमा बढ़ाने का आग्रह किया था.
27 जनवरी को आरबीआई ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उम्मीदवारों के लिए कैश ट्रांजैक्शन की सीमा को बढ़ाने से इंकार कर दिया.
#RBI rejects #EC's request to enhance weekly cash- withdrawal limit for candidates contesting Assembly polls in five states.
— Press Trust of India (@PTI_News) 29 January 2017
इस पर चुनाव आयोग के निर्वाचन व्यय महानिदेशक ने 28 जनवरी को आरबीआई के गवर्नर को पत्र लिखकर उनके इस फैसले पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है.
EC wrote to RBI Governor Urjit Patel on issue of cash withdrawal limits for candidates pic.twitter.com/b7RkWsbyKN
— ANI (@ANI_news) January 29, 2017
पत्र में चुनाव आयोग ने लिखा है कि आरबीआई मुद्दे की गंभीरता को नहीं समझ रहा है. पत्र में यह भी लिखा गया है कि चुनाव को स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए संवैधानिक अधिकार प्राप्त हैं. यह चुनाव आयोग का दायित्व है कि वह सभी उम्मीदवारों के लिए सामान अवसर उपलब्ध करवाए.
नोटबंदी के बाद से ही पैसे निकालने पर लगी पाबंदी अब तक जारी है. आरबीआई ने नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के बाद एक जनवरी 2017 से एटीएम से पैसे निकालने की रोजाना लिमिट को 4500 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया था. हालांकि इसके बावजूद एक हफ्ते में कुल रकम निकालने की लिमिट 24,000 रुपये ही रखी गई.
आयोग ने कहा है कि 24,000 साप्ताहिक निकासी सीमा के कारण उम्मीदवार चुनाव से पहले मिलने वाले तीन-चार सप्ताह के दौरान सिर्फ 96,000 रुपये ही निकाल पाएंगे. जबकि पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए एक उम्मीदवार के लिए निर्धारित अधिकतम खर्च सीमा 28 लाख रुपये है, और मणिपुर व गोवा के लिए 20 लाख रुपये है.
आयोग ने कहा था, 'निर्वाचन आयोग को विभिन्न पार्टियों ने बैंकों से नकदी निकासी की सीमा के कारण उम्मीदवारों को हो रही परेशानी के बारे में बताया है.' अायोग ने कहा है, 'खर्च का कुछ हिस्सा चेक के जरिए होगा, लेकिन छोटे-मोटे दैनिक खर्च आम तौर पर नकदी में होते हैं.'
आम बजट 2017 की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.