केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में भारत की रैंकिंग में आई सुधार के बहाने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा है. जेटली ने बुधवार को कहा कि यूपीए सरकार के ‘भ्रष्टाचार में सुगमता’ को एनडीए की सरकार ने कारोबार सुगमता से बदल दिया हैं.
मंगलवार को वर्ल्ड बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट में 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' मामले में भारत की स्थिति 30 पायदान ऊपर चढ़कर 100 हो गई है.
इससे पहले, बुधवार को ही राहुल गांधी ने कई ट्वीट कर वित्त मंत्री पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि वह लोग कारोबार सुगमता की सच्चाई जानते हैं. एक सर्वे रैंकिंग में सुधार डॉक्टर जेटली को खुश रखने का अच्छा विचार है. इस पर पलटवार करते हुए जेटली ने ट्वीट किया कि यूपीए सरकार और एनडीए सरकार में अंतर यह है कि भ्रष्टाचार सुगमता को कारोबार में सुगमता से बदल दिया गया है.
The difference between the UPA and NDA-“The ease of doing corruption has been replaced by the ease of doing business"
— Arun Jaitley (@arunjaitley) November 1, 2017
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘हर कोई कारोबार सुगमता की सच्चाई को जानता है लेकिन यह डॉक्टर जेटली को खुद को खुश करने के लिए अच्छा है.
सबको मालूम है “ease of doing business” की हकीकत, लेकिन ख़ुद को खुश रखने के लिए "Dr Jaitley" ये ख्याल अच्छा है
— Office of RG (@OfficeOfRG) November 1, 2017
राहुल गांधी ने हिंदी में एक दोहा भी ट्वीट किया.
आलोक कुमार ने कहा, ‘फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है. यदि निर्णय आशानुरूप नहीं आता है तो संसद द्वारा कानून बनाकर समस्या का समाधान निकाला जाएगा.'
यशवंत सिन्हा के राजनीति से संन्यास लेने के बाद अटकलें थीं कि शत्रुघ्न सिन्हा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं
कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं जिनके नतीजे 15 को आएंगे
पीएनबी की योजना दुनिया के अन्य देशों की अदालतों में भी गुहार लगाने की है
रायबरेली दौरे पर गए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली के दौरान शॉर्ट-सर्किट की वजह से मंच के पास आग लग गई. हालांकि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया